जयपुर. राजधानी जयपुर की सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट रोजी बारोलिया प्रदेश की पहली पासपोर्ट बनवाने वाली ट्रांसजेंडर बन गई हैं. ट्रांस वुमेन रोजी का कहना है कि एलजीबीटी समुदाय के लिए ये ना सिर्फ एक खुशी की बात है, बल्कि अन्य ट्रांसजेंडर्स के लिए उत्साह और प्रेरणा भी है. जयपुर निवासी रोजी पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और वह अपने जैसे लोगों के बीच काउंसलिंग के जरिए उनके अधिकारों के प्रति शिक्षित करने का काम भी करती हैं. रोजी ने बताया कि वह सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में ट्रांसजेंडर्स को जागरूक करने का काम कर रही हैं.
पासपोर्ट की राह में थीं कई मुश्किलें : रोजी ने ईटीवी भारत को बताया कि कैसे उन्हें पासपोर्ट का आवेदन करने में परेशानियों से दो-चार होना पड़ा था. शुरुआत में तो पासपोर्ट बनाने तक से इनकार कर दिया गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. वे बताती हैं कि कई तरह के डॉक्यूमेंट का हवाला देकर उनके पासपोर्ट की कार्रवाई रोक दी गई, फिर पासपोर्ट ऑफिस में अलग-अलग कागजों के वेरिफिकेशन के बाद उन्हें कामयाबी मिली और करीब तीन महीने की मशक्कत के बाद उनका पासपोर्ट बन गया. रोजी के पासपोर्ट में थर्ड जेंडर के रूप में उनकी पहचान को लिखा गया है.
सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जारी है संघर्ष : रोजी ने कहा कि उन्हें अपनी वास्तविक पहचान के साथ पासपोर्ट बनवाने वाली पहली ट्रांस वुमन बनने पर गर्व है. वह अपने प्रोफेशन के साथ-साथ ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों के लिए बतौर एक्टिविस्ट भी काम कर रही हैं. उनका कहना है कि ट्रांसजेंडर समुदाय की मुश्किल यह है कि उन्हें ज्यादातर कागजात थर्ड जेंडर के रूप में बनवाने की बजाए महिला या पुरुष श्रेणी में बनाने पड़ते हैं. ऐसे में ट्रांसजेंडर को दस्तावेज नहीं होने की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.