दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुखबीर सिंह बादल की सजा का आज पहला दिन, धोएंगे बर्तन, करेंगे पहरेदारी और सेवादारी - SUKHBIR BADAL PUNISHMENT

Sukhbir Badal Punishment: 2015 में शिरोमणि अकाली दल की सरकार में इन्होंने दोषियों को सजा नहीं दी थी.

SUKHBIR BADAL PUNISHMENT
सुखबीर सिंह बादल को धार्मिक सजा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2024, 11:31 AM IST

Updated : Dec 3, 2024, 11:48 AM IST

अमृतसर:पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल की धार्मिक सजा की आज से शुरुआत हो गई है. ताजा जानकारी के मुताबिक वे गले में पट्टिका लटकाए स्वर्ण मंदिर पहुंचे. सजा के तहत उन्हें स्वर्ण मंदिर में 'सेवादार' के रूप में काम करने, बर्तन तथा जूते साफ करने होंगे. बता दें, अकाल तख्त ने 2007 से 2017 तक पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और उसकी सरकार द्वारा की गई 'गलतियों' का हवाला देते हुए उन्हें यह सजा सुनाई है.

सुखबीर सिंह बादल के अलावा 17 और लोगों को सजा सुनाई गई है. ये सभी लोग 2015 की अकाली सरकार की कैबिनेट के सदस्य हैं.

सजा का आज पहला दिन
सुखबीर सिंह बादल अपनी सजा के पहले दिन दरबार साहिब के बाहर परकीर्मा में पहरेदार की भूमिका निभा रहे हैं. इस दौरान वह नीले रंग का कपड़ा पहने व्हील चेयर पर बैठकर पहुंचे हैं. इसके अलावा उनके गले में सजा पट्टिका और हाथ में पहरेदार छत्र भी है. इसके अलावा वे आज दरबार साहिब में श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए शौचालयों की भी सफाई करेंगे. 1 घंटे लंगर और बर्तन साफ ​​करने की सेवा करेंगे. इसके बाद दंपत्ति सफाई सेवा में लेंगेगे और फिर कीर्तन की सेवा करेंगे. सुबह 9 से 10 बजे तक दरबार साहिब के बाहर बैठने की सजा दी गई है. इसके अलावा वे गले में तख्ती लटकाकर सेवा करेंगे. छतरी के साथ व्हील चेयर पर बैठकर मुख्य गेट पर एक घंटे की सेवा करेंगे. सुखबीर बादल सजा के अनुसार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

93 दिन पहले घोषित किए थे तनखैया
बता दें, आज से 93 दिन पहले 30 अगस्त 2024 को सुखबीर सिंह बादल को तनखैया घोषित किया गया था. उन पर ये आरोप हैं कि उन्होंने अपनी 2015 में सरकार के दौरान पवित्र पुस्तक गुरु ग्रंथ साहिब के बेअदबी मामले के दोषियों को सजा नहीं दी थी. सुखबीर सिंह बादल ने एक-एक करके अपने आरोप स्वीकार किए हैं.

ये लोग भी हैं दोषी
सुखबीर सिंह बादल के अलावा जो लोग 16 लोग दोषी करार दिए गए हैं उनमें बीबी जागीर कौर, विक्रम मजीठिया, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, सुरजीत सिंह, सर्बजीत सिंह, महेशइंदर सिंह, सोहन सिंह ठंडल, चरणजीत सिंह, आदेश प्रताप सिंह शामिल हैं. इसके अलावा सुच्चा सिंह लुंगाह, हीरा सिंह गाबड़िया, बलविंदर सिंह भूदड़, दलजीत चीमा और गुलजार रणिके भी सजा के तौर पर बाथरूम की सफाई करेंगे.

पढ़ें:सुखबीर बादल को अकाल तख्त ने सुनाई सजा, 'देंगे झाड़ू, जूठे बर्तन करने होंगे साफ'

Last Updated : Dec 3, 2024, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details