अमृतसर:पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल की धार्मिक सजा की आज से शुरुआत हो गई है. ताजा जानकारी के मुताबिक वे गले में पट्टिका लटकाए स्वर्ण मंदिर पहुंचे. सजा के तहत उन्हें स्वर्ण मंदिर में 'सेवादार' के रूप में काम करने, बर्तन तथा जूते साफ करने होंगे. बता दें, अकाल तख्त ने 2007 से 2017 तक पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और उसकी सरकार द्वारा की गई 'गलतियों' का हवाला देते हुए उन्हें यह सजा सुनाई है.
सुखबीर सिंह बादल के अलावा 17 और लोगों को सजा सुनाई गई है. ये सभी लोग 2015 की अकाली सरकार की कैबिनेट के सदस्य हैं.
सजा का आज पहला दिन
सुखबीर सिंह बादल अपनी सजा के पहले दिन दरबार साहिब के बाहर परकीर्मा में पहरेदार की भूमिका निभा रहे हैं. इस दौरान वह नीले रंग का कपड़ा पहने व्हील चेयर पर बैठकर पहुंचे हैं. इसके अलावा उनके गले में सजा पट्टिका और हाथ में पहरेदार छत्र भी है. इसके अलावा वे आज दरबार साहिब में श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए शौचालयों की भी सफाई करेंगे. 1 घंटे लंगर और बर्तन साफ करने की सेवा करेंगे. इसके बाद दंपत्ति सफाई सेवा में लेंगेगे और फिर कीर्तन की सेवा करेंगे. सुबह 9 से 10 बजे तक दरबार साहिब के बाहर बैठने की सजा दी गई है. इसके अलावा वे गले में तख्ती लटकाकर सेवा करेंगे. छतरी के साथ व्हील चेयर पर बैठकर मुख्य गेट पर एक घंटे की सेवा करेंगे. सुखबीर बादल सजा के अनुसार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.