चंडीगढ़: सेक्टर 43 डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सर्विस ब्लॉक की दूसरी मंजिला पर मीडिएशन सेंटर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब वहां अचानक गोलियों की आवाज गूंजने लगी. दरअसल मिडिएशन सेंटर में पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर सुनवाई हो रही थी. इसी बीच हुए विवाद के दौरान ससुर ने दामाद पर गोलियां बरसा दी. घायल दामाद को अस्पाल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
आरोपी पंजाब पुलिस का पूर्व अधिकारी
जानकारी के मुताबिक मीडिएशन सेंटर में यह लोग तलाक के मामले में पहुंचे थे. मृतक की पहचान कृषि विभाग में आईआरएस अधिकारी हरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि हरप्रीत का अपनी पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा था. इसी मामले में दोनो पक्ष चंडीगढ़ जिला अदालत के मीडिएशन सेंटर पहुंचे थे. जब दोनों तरफ से विवाद हुआ तो पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी ने अपने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी की पहचान पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी मलविंदर सिंह सिद्धू के तौर पर हुई है.
अस्पताल ले जाते समय घायल दामाद की मौत
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी, उसी बीच में आरोपी ने अपनी बंदूक से चार से पांच फायर किए. इनमें से दो गोली मृतक को लगी. वहीं एक गोली अंदर कमरे के दरवाजे पर लगी. गोली की आवाज सुनते ही कोर्ट में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे वकीलों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही गंभीर हालत में घायल दामाद को सेक्टर 16 अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.