चंडीगढ़ :शनिवार को चंडीगढ़ पीजीआई के एडवांस कार्डियक सेंटर के प्राइवेट आईसीयू(ICU) रूम में आग लगने से हड़कंप के हालात बन गए. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ये आग लगी है. चंडीगढ़ पीजीआई की चौथी मंजिल में एडवांस कार्डियक सेंटर के प्राइवेट आईसीयू(ICU) रूम में आग अचानक से भभक उठी. फिलहाल सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. पीजीआई प्रशासन ने फौरन पीजीआई के फायर सर्विसेज को मौके पर बुलाया जिसके बाद आग बुझाने की कोशिश शुरू हुई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया .
चंडीगढ़ पीजीआई में आग
पंजाब के मछीवाड़ा से आई महिला सपना ने बताया कि उनके बेटे की सर्जरी हुई थी. इसके बाद उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया था. जिस कमरे में उनका बेटा भर्ती है, उस कमरे के पास में आग लगी. जिस वक्त एडवांस कार्डियक सेंटर के प्राइवेट आईसीयू(ICU) रूम में आग लगी, उस दौरान यहां पर मरीज और बच्चे वॉर्ड में मौजूद थे. आग लगने की ख़बर फौरान चंडीगढ़ पीजीआई प्रशासन को दी गई जिसके बाद आग बुझाने वाली टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद आग बुझाने की कोशिशें शुरू हुई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. शॉर्ट सर्किट को आग की वजह बताया जा रहा है लेकिन जांच के बाद ही आग की असल वजह सामने आ पाएगी. फिलहाल पीजीआई के स्टाफ के अलावा किसी को भी घटनास्थल पर जाने नहीं दिया जा रहा है.