दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव में जीते कैंडिडेट की आरती उतार रही थीं महिलाएं, तभी क्रेन से गिरा गुलाल और लग गई आग, नवनिर्वाचित उम्मीदवार घायल - ELECTION RESULT 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद चांदगढ़ में जीत के जश्न मना रहा उम्मीदवार आग लगने से घायल हो गया.

जीत के जश्न के दौरान लगी आग
जीत के जश्न के दौरान लगी आग (Social Media)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2024, 5:40 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद शनिवार को चांदगढ़ में जीत के जश्न के दौरान आग लगने से एक नवनिर्वाचित उम्मीदवार घायल हो गया. इस घटना में चांदगढ़ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले निर्दलीय उम्मीदवार शिवाजी पाटिल घायल हो गए.

पीटीआई ने घटनास्थल पर मौजूद गवाहों के हवाले से बताया कि यह आग तब लगी जब महगांव में महिलाएं शिवाजी पाटिल की आरती कर रही थीं, तभी एक क्रेन से बड़ी मात्रा में गुलाल उनकी 'आरती' की थालियों पर गिर गया, जिसके कारण वहां आग लग गई और वे की चपेट में आ गईं.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्रेन उम्मीदवार की जीत का जश्न मना रही भीड़ पर भारी मात्रा में गुलाल डालती हुई दिखाई दे रही है. फिलहाल घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

बता दें कि चांदगढ़ विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शिवाजी पाटिल ने 24,134 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्हें 84,254 वोट मिले. उन्होंने एनसीपी के नागेश पाटिल को हराया, जिन्हें 60120 वोट मिले. वहीं, एनसीपी (शरद पवार) के नंदाताई बाभुलकर-कुपेकर को 47,259 वोट मिले थे.

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम
भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की एनसीपी भी शामिल है ने शनिवार को महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें हासिल करके सत्ता में वापसी की है.

इसके साथ ही कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी की सत्ता पर काबिज होने की उम्मीदें धराशायी हो गईं, क्योंकि विपक्षी गठबंधन केवल 46 सीटें ही हासिल कर पाया. चुनाव आयोग के मुताबिक भाजपा ने सबसे ज्यादा 132 सीटें जीतीं, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें हासिल कीं.

वहीं, एमवीए में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार ) ने 10 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 16 और शिवसेना (यूबीटी) 20 सीटें जीतने में सफल रही. महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि चुनाव में भाजपा को समाज के सभी वर्गों से व्यापक समर्थन मिला है.

सांसद संजय राउत का बयान
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा कि पार्टी हतोत्साहित नहीं है. उन्होंने कहा कि वे बालासाहेब ठाकरे के शिवसैनिक हैं, जिन्होंने अपने पूरे जीवन में हार और जीत दोनों का अनुभव किया.

राउत ने कहा, "हम निराश नहीं हैं, हम लड़ने वाले लोग हैं. हम बालासाहेब ठाकरे के शिवसैनिक हैं. बालासाहेब ठाकरे ने भी अपने जीवन में कई हार और जीत देखी हैं. हमें इस बात का दुख नहीं है कि हम हार गए या सत्ता खो दी. हम महाराष्ट्र में अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे."

यह भी पढ़ें- 'जब तक EVM है, कांग्रेस की जीत मुश्किल', कर्नाटक के गृह मंत्री ने लगाया 'सेलेक्टिव हैकिंग' का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details