पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में नवी पेठ इलाके में स्थित एक लाइब्रेरी में शनिवार सुबह आग लग गई. पुणे सिटी फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि चार फायर ब्रिगेड और दो पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह 6:30 बजे लगी और फर्नीचर, कंप्यूटर और किताबों सहित पूरी लाइब्रेरी जलकर खाक हो गई.
पुणे सिटी फायर डिपार्टमेंट के फायर ऑफिसर राजेश जगताप ने बताया कि लाइब्रेरी में सुबह 6:30 बजे आग लग गई. हमने 4 फायर ब्रिगेड और 2 पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाई. कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है. आग बुझा दी गई है. लाइब्रेरी में फर्नीचर, कंप्यूटर और किताबें जलकर खाक हो गई हैं. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.