गुरुग्राम :हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में अचानक से भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यहां पहले एक लकड़ी के गोदाम में सुबह आग लगी जिसने देखते ही देखते 12 से ज्यादा झुग्गियों को जलाकर राख कर डाला.
चिंगारी ने जला दिए 'सपने': पूरा मामला साइबर सिटी गुरुग्राम के बजघेड़ा गांव का है, जहां पर कई एकड़ में बने लकड़ी के गोदाम में अचानक सुबह 11 बजे के करीब आग लग गई. आग की चिंगारी देखकर लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद आग फैलती चली गई. वहीं पूरे मामले की ख़बर फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशें शुरू की लेकिन इन कोशिशों के बावजूद विकराल रूप धारण कर चुकी आग ने नजदीक स्थित झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते लड़की के गोदाम से सटी एक दर्जन से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई.