अंबाला: हरियाणा के अंबाला में आज फिर घना कोहरा देखने को मिला. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कोहरा इतना घना था कि विजिबिलिटी बहुत कम हो गई. जिस कारण लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानी हुई. सबसे ज्यादा काम करने वाले लोगों को परेशानी हुई. उनका कहना है कि वे सुबह से ही काम पर आए हुए हैं. लेकिन कोहरे के कारण काम नहीं हो पा रहा है. यही हाल रोड पर भी है. घनी धुंध के चलते वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है.
रेंग-रेंग कर चले वाहन: गुरुवार सुबह हाईवे पर वाहनों को रेंगते हुए देखा गया. वहीं, लोगों को अलाव का सहारा लेते देखा गया. कुल मिलाकर पूरे राज्य में ठिठुरन बढ़ गई है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि बुधवार को दिनभर धूप निकली रही, जिसके चलते लोगों ने राहत भरी सांस ली. लेकिन गुरुवार सुबह से ही घना कोहरा छाया होने से लोगों को गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.
ठिठुरन से लोग परेशान: वहीं, सुबह-सुबह सैर पर लोग काफी कम निकले. धुंध इतनी ज्यादा है कि लोगों को रास्ता तक नजर नहीं आ रहा. लोग फिर से घरों में दुबकने को मजबूर हो गए. जयपुर से बस द्वारा अंबाला पहुंचे एक युवक का कहना है कि वे जयपुर राजस्थान से आए हैं. वे बस से आए हैं. उन्होंने कहा कि रास्ते में काफी कोहरा था. जिस कारण बस काफी रेंग-रेंग कर चल रही थी. अंबाला में कोहरा बहुत है और ठंड भी बहुत है. वहीं, काम पर जा रहे लोगों का कहना है कि ठंड ज्यादा होने से परेशानी आ रही है.
ये भी पढ़ें: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बदलेगा हरियाणा का मौसम, जानें कब होगी बारिश, एक क्लिक में जानें अपने शहर का हाल
ये भी पढ़ें: हरियाणा में घने कोहरे का अलर्ट, देर रात एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, फिर होगी झमाझम बारिश