दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP पुलिस के कांस्टेबल पर दिल्ली में रेप की FIR, चाय में बेहोशी की दवा पिलाकर किया रेप - FIR against constable for rape - FIR AGAINST CONSTABLE FOR RAPE

UP पुलिस के एक कांस्टेबल पर दिल्ली में रेप की FIR दर्ज की गई है. महिला ने कथित तौर पर तीन साल से ब्लैकमेल कर रेप करने का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच.
दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच. (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2024, 10:47 PM IST

नई दिल्लीः यूपी पुलिस के एक पीएसी (कांस्टेबल) का जवान पर 38 वर्षीय महिला ने रेप का आरोप लगाया है. आरोप है कि कांस्टेबल पिछले करीब तीन साल से ब्लैकमेल कर रेप कर रहा है. गर्भवती होने पर उसने महिला का जबरन गर्भपात भी कराया था. पीड़िता की शिकायत पर उत्तर पूर्वी दिल्ली की ज्योति नगर थाना पुलिस ने नशीला पदार्थ पिलाकर रेप करने, जान से मारने की धमकी देने, गर्भपात कराने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पीड़िता का मायका ज्योति नगर इलाके में है. 2020 में उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई थी. वह उसके पड़ोस में किराए पर रहने आया था. उस समय वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था. शुरुआत में आरोपी ने महिला के भाई से दोस्ती की और घर आना-जाना शुरू कर दिया. इस बीच जुलाई 2021 में महिला के भाई की मौत हो गई.

चाय पिलाकर किया बेहोशःमहिला के मुताबिक, 2 अगस्त 2021 को वह अपने मायके में अकेली थी. आरोपी बाहर से चाय ले आया और उसे पीने को दिया. चाय पीते ही वह बेहोश हो गई. होश आया तो उसकी इज्जत लूट चुकी थी. उसने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो उसने एक वीडियो दिखाया और उसे जुबान बंद करने की धमकी दी. वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी गई.

जबरन कराया गर्भपातः महिला का आरोपी है कि इस दौरान उसकी पीएसी जवान के तौर पर नौकरी लग गई. इसके बाद वह लगातार दिल्ली आता और उसे धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता है. उसने वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर लाख रुपए भी ले लिया. आरोप है कि गर्भवती होने पर इसी साल चार जुलाई को उसने उसका गर्भपात भी करवा दिया. आखिरी बार 27 जुलाई को आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. परेशान होकर पीड़िता ने अब पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंःदिल्ली हाईकोर्ट ने 16 वर्षीय रेप पीड़िता को 26 हफ्ते का भ्रूण हटाने की दी अनुमति

यह भी पढ़ेंःदिल्ली में आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details