गुरुग्राम: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव पर गुरुग्राम पुलिस ने FIR दर्ज की है. सागर ठाकुर नाम के यूट्यूबर ने एल्विश यादव पर मामला दर्ज करवाया है. यूट्यूबर सागर ठाकुर के मुताबिक एल्विश यादव ने उसके साथ मारपीट की और जान से माने की धमकी दी. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एल्विश यादव सागर ठाकुर के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है.
गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ दर्ज की एफआईआर: पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम सेक्टर 53 थाने में आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत FIR दर्ज की है. यूट्यूबर सागर ठाकुर ने बताया कि एल्विश यादव 8 से 10 लोगों के साथ आया और उसकी जमकर पिटाई की. पिटाई का ये वीडियो साइबर सिटी गुरुग्राम सेक्टर-53 में स्थित साउथ प्वाइंट मॉल का है.
यूट्यूबर सागर ने दी शिकायत: सेक्टर 53 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि मूलरूप से दिल्ली निवासी सागर ठाकुर ने शिकायत में बताया कि उसका सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मैक्सटर्न के नाम से अकाउंट है. उसके यूट्यूब, इंस्टाग्राम और एक्स पर लाखों फॉलोअर हैं. वो एल्विश यादव को साल 2021 से जानता है. एल्विश यादव और उसके साथी सोशल मीडिया पर उसकी स्पीच से नाराज थे. मामले में एल्विश ने सागर से मिलकर बातचीत करने के लिए कहा.
मारपीट का वीडियो वायरल: एल्विश से मिलने के लिए सागर वीरवार को गुरुग्राम में पहुंचा. वीरवार देर रात 12 बजे के लगभग सेक्टर-53 स्थित साउथ प्वाइंट मॉल के स्टोर में एल्विश यादव आठ से दस साथियों के साथ वहां पहुंचा और सागर के साथ मारपीट की. एल्विश ने इस दौरान गाली गलौज भी की और सागर को जान से मारने की धमकी भी दी. इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने कहा कि इस मामले में एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.