ETV Bharat / state

झज्जर में बड़ा सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, 5 गंभीर, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप में सवार थे 21मजदूर

झज्जर में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.

road accident in jhajjar
road accident in jhajjar (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 10, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Nov 10, 2024, 4:48 PM IST

झज्जर: हरियाणा के झज्जर में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, सांपला रोड पर ट्रैक्टर और पिकअप गाड़ी में टक्कर हो गई. हादसे में 5 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं. घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

3 की मौत, 5 घायल: जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह उत्तर प्रदेश (यूपी) की तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. ट्रैक्टर ट्रॉली लोहे के सरियों से भरी हुई थी. टक्कर के बाद पिकअप पलट गई. पिकअप में 21 लोग सवार थे. जो यूपी से जहाजगढ़ माजरा जा रहे थे. मृतकों की पहचान क्रांति (50), मुख्तियार (40) और कनक (12) के रूप में हुई.

road accident in jhajjar (Etv Bharat)

पुलिस कर रही मामले की जांच: सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. वहीं, एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया. पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यूपी के हैं सभी मजदूर: झज्जर शहर से सटे सांपला बाईपास के नजदीक श्रमिकों को लेकर आ रही पिकअप ट्रैक्टर में टकराने से पलट गई. गाड़ी में बच्चों सहित करीब 21 लोग सवार थे. जिनमें से एक किशोरी सहित 3 लोगों की मौत की खबर है. 5 लोग रोहतक पीजीआई रेफर किए गए हैं. पिकअप में सवार लोग यूपी के मुरादाबाद जिले के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले थे. ये सभी लोग झज्जर में काम के सिलसिले में आए हुए थे.

ये भी पढ़ें: जींद में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, डिलीवरी के बाद महिला के शरीर में छोड़ी रुई, फैला इंफेक्शन

ये भी पढ़ें: हांसी नहर में मिला युवक का शव, दोस्त से मिलने के लिए निकला था घर से बाहर, नशे का था आदी

झज्जर: हरियाणा के झज्जर में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, सांपला रोड पर ट्रैक्टर और पिकअप गाड़ी में टक्कर हो गई. हादसे में 5 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं. घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

3 की मौत, 5 घायल: जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह उत्तर प्रदेश (यूपी) की तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. ट्रैक्टर ट्रॉली लोहे के सरियों से भरी हुई थी. टक्कर के बाद पिकअप पलट गई. पिकअप में 21 लोग सवार थे. जो यूपी से जहाजगढ़ माजरा जा रहे थे. मृतकों की पहचान क्रांति (50), मुख्तियार (40) और कनक (12) के रूप में हुई.

road accident in jhajjar (Etv Bharat)

पुलिस कर रही मामले की जांच: सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. वहीं, एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया. पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यूपी के हैं सभी मजदूर: झज्जर शहर से सटे सांपला बाईपास के नजदीक श्रमिकों को लेकर आ रही पिकअप ट्रैक्टर में टकराने से पलट गई. गाड़ी में बच्चों सहित करीब 21 लोग सवार थे. जिनमें से एक किशोरी सहित 3 लोगों की मौत की खबर है. 5 लोग रोहतक पीजीआई रेफर किए गए हैं. पिकअप में सवार लोग यूपी के मुरादाबाद जिले के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले थे. ये सभी लोग झज्जर में काम के सिलसिले में आए हुए थे.

ये भी पढ़ें: जींद में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, डिलीवरी के बाद महिला के शरीर में छोड़ी रुई, फैला इंफेक्शन

ये भी पढ़ें: हांसी नहर में मिला युवक का शव, दोस्त से मिलने के लिए निकला था घर से बाहर, नशे का था आदी

Last Updated : Nov 10, 2024, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.