दिल्ली/चंडीगढ़: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को सीईएसएल यानी कि कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के 'ईवी एज ए सर्विस' कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने 'ईवी रैली' को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री खास अंदाज में नजर आए. मंत्री खट्टर ने इस दौरान न सिर्फ साइकिल की सवारी की बल्कि ट्रैक्टर भी चलाया. मंत्री का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आया.
ई वाहन से पर्यावरण को मिलेगी सुविधा: कार्यक्रम के बाद केन्द्रीय मंत्री मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा, "हमने उद्योगों, निर्माण और परिवहन के माध्यम से कृत्रिम रूप से वातावरण में कार्बन डाइ ऑक्साइड की मात्रा बढ़ा दी है, जो प्रदूषण को बढ़ाने में योगदान दे रहा है. प्रदूषण को कम करने के लिए हमने कई सुविधाएं शुरू की हैं, उनमें से एक ई-वाहन है."
#WATCH | Delhi: Union Power Minister Manohar Lal Khattar flagged off 'EV Rally' as part of the CESL's (Convergence Energy Services Limited) 'EV as a Service' event. pic.twitter.com/UvyqcDfSSl
— ANI (@ANI) November 10, 2024
केंद्रीय मंत्री ने कहा "आज, 'ईवी एज़ ए सर्विस' कार्यक्रम एक नेक काम के लिए शुरू किया गया है. दिल्ली जैसी जगह को इस तरह की पहल की जरूरत थी. पहले चरण में हम सरकारी वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन बनाएंगे, जिसमें सरकारी अधिकारियों के वाहन भी शामिल है."
#WATCH | Delhi: Union Power Minister Manohar Lal Khattar attended CESL's (Convergence Energy Services Limited) " ev as a service"
— ANI (@ANI) November 10, 2024
he says, " ...we have increased the amount of carbon dioxide in the atmosphere artificially through industries, construction, even transport is also… pic.twitter.com/8cwe5YJ2vR
मंत्रीजी ने की ट्रैक्टर और साइकिल की सवारी: कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का खास अंदाज लोगों को बेहद पसंद आया. मंत्रीजी ने सबसे पहले तो साइकिल की सवारी की. इसके बाद उन्होंने ट्रैक्टर भी चलाया. लोगों को उनका अंदाज बेहद पसंद आया. इस दौरान कई कार्यकर्ता वहां मौजूद थे.
#WATCH | Delhi: Union Power Minister Manohar Lal Khattar rode a bicycle during the CESL's (Convergence Energy Services Limited) 'EV as a Service' event. pic.twitter.com/XKjBDMjshc
— ANI (@ANI) November 10, 2024
बता दें कि इन दिनों दिल्ली सहित आसपास के राज्यों में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों की सांसे घुट रही है. प्रदूषण के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. यही कारण है कि बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए ई वाहन पर जोर दिया जा रहा है. ताकि वायु प्रदूषण पर कंट्रोल किया जा सके.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की अहम बैठक, हरियाणा ने मेट्रो विस्तार की रखी मांग