बिलासपुर:जिले में आचार संहिता के उल्लंघन मामले में कांग्रेस प्रदेश महासचिव महेंद्र गंगोत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सड़क के डिवाइडर में लगे पोल पर महेंद्र गंगोत्री ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत अन्य नेताओं की तस्वीरों के साथ कटआउट पोस्टर लगवाया था. इन पोस्टर को निगम ने हटाया. इसी मामले में महेंद्र गंगोत्री पर मामला दर्ज हुई है. जिले में आचार सहिता के मामले में यह पहली करवाई है.
22 मार्च की है घटना: शुक्रवार 22 मार्च को कांग्रेस महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित कई नेताओं का बिलासपुर दौरा था. इस दौरान कई बड़े कांग्रेस कार्यकर्ता बिलासपुर में जुटे हुए थे. इन दिग्गज नेताओं के स्वागत को लेकर पीसीसी के प्रदेश महासचिव महेन्द्र गंगोत्री ने रेलवे ओवरब्रिज से लेकर गांधी चौक और आसपास के पोल में बड़ी संख्या में कटआउट और पोस्टर लगवाया था. इन पोस्टरों में दिग्गज नेताओं की तस्वीरें थी. सुबह नगर निगम ने इन पोस्टरों को हटवा दिया.