झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

हनी ट्रैप मामला! मंत्री मिथिलेश ठाकुर की शिकायत पर चाईबासा में प्राथमिकी दर्ज, एसपी बोले- शुरू हो चुकी है जांच - HONEY TRAP CASE

Honey trap conspiracy. मंत्री मिथिलेश ठाकुर की शिकायत पर हैनी ट्रैप के मामले में चाईबासा के सदर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.

Minister Mithilesh Thakur
मंत्री मिथिलेश ठाकुर. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2024, 6:32 PM IST

रांचीःहनी ट्रैप की आड़ में पैसे वसूलने की कोशिश मामले में मंत्री मिथिलेश ठाकुर की शिकायत पर चाईबासा के सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज हो गई है. चाईबासा के एसपी आशुतोष शेखर ने ईटीवी भारत को बताया कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी के बाद जांच शुरू कर दी गई है. इससे पहले शुक्रवार को चाईबासा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अपने बयान में इसे विपक्ष की साजिश बताते हुए कहा कि अब ये लोग चरित्र हनन पर उतर आए हैं. साथ ही यह भी कहा कि वे ऐसी घटिया साजिशों से डरने वाले नहीं हैं.

31 अक्टूबर को आया था हनी ट्रैप का मामला

दरअसल, गढ़वा सीट से झामुमो प्रत्याशी सह हेमंत कैबिनेट के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने 31 अक्टूबर की रात बयान जारी कर कहा था कि उनको हनी ट्रैप करने की कोशिश की गई है. उन्हें बार-बार वीडियो कॉल आ रहा था. उन्होंने जब फोन रिसीव किया तो मोबाइल के स्क्रीन पर अश्लील वीडियो आने लगा. बकौल मंत्री, उन्होंने फौरन फोन को डिसकनेक्ट कर दिया.

बयान देते झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मंत्री ने बताया विपक्ष की साजिश

इसके बाद उन्हें मैसेज भेजकर धमकी दी जाने लगी कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा. इन बातों का जिक्र करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मीडिया में बयान जारी किया और बताया कि वह थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाने जा रहे हैं. उन्होंने इसे विपक्ष की साजिश भी बताया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details