दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई और बहन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस, जानें क्या है पूरा मामला - FIR AGAINST PRALHAD JOSHI BROTHER

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उस खबर को गलत बताया है कि जिसमें उनके भाई और बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही गई है.

Etv Bharat
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई और बहन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2024, 10:41 PM IST

Updated : Oct 18, 2024, 10:53 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में बेंगलुरु पुलिस ने एक पूर्व जेडी(एस) विधायक की पत्नी की तरफ से दर्ज कराई गई धोखाधड़ी की शिकायत के आधार पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के भाई और बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं, प्रह्लाद जोशी ने उस खबर को गलत बताया, जिसमें उनके भाई और बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही गई है. दूसरी तरफ कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि,केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई गोपाल जोशी की तलाश जारी है.

वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस मामले को गलत बताते हुए पत्रकारों से कहा कि इस एफआईआर में एक गंभीर गलती है. इसमें कहा गया है कि विजयलक्ष्मी नाम की कोई उनकी बहन है. उन्होंने कहा कि, "यह पूरी तरह से तथ्य गलत है. मेरी कोई बहन नहीं हैं. मैं केवल तीन भाई हूं."

प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)

खबर के मुताबिक, प्रह्लाद जोशी के भाई गोपाल जोशी और बहन विजयलक्ष्मी के खिलाफ बसवेश्वरनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एफआईआर में गोपाल के बेटे अजय जोशी का भी नाम है. यह शिकायत नागथाना के पूर्व विधायक देववंद फूल सिंह चव्हाण की पत्नी सुनीता चव्हाण ने दर्ज कराई है, जो 2023 का विधानसभा चुनाव हार गए हैं.

महिला ने आरोप लगाया कि, गोपाल जोशी ने उन्हें मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में टिकट दिलाने का वादा करके उनके साथ धोखाधड़ी की. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि, जब वह मार्च में उत्तर कर्नाटक के हुबली स्थित उनके आवास पर पहुंचीं और बाद में उनके निर्देश पर विजयलक्ष्मी के बसवेश्वरनगर स्थित घर पर 25 लाख रुपये पहुंचाए. सुनीता ने आरोप लगाया कि जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने फिर गोपाल से संपर्क किया, जिसने उसे बताया कि उसे 200 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिलने वाला है और वह उसकी रकम लौटा देगा. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि, उसने उन्हें 1.75 करोड़ रुपये देने को कहा था. इसके बाद गोपाल ने 20 दिनों में पैसे लौटाने का अपना वादा पूरा नहीं किया.

गृह मंत्री की प्रतिक्रिया
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सदाशिवनगर स्थित आवास के पास बोलते हुए उन्होंने गोपाल जोशी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि, इस तरह के मामले आने पर उन्हें गंभीरता से लिया जाता है. उन्होंने कहा कि, गोपाल जोशी की तलाश पहले से ही चल रही है, लेकिन वह नहीं मिला.

पुलिस आयुक्त की प्रतिक्रिया
बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा कि, लोकसभा चुनाव के लिए टिकटों पर धोखाधड़ी के आरोप में बसवेश्वर नगर पुलिस स्टेशन में पैसे की धोखाधड़ी और जातिगत दुर्व्यवहार का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आयुक्त ने कहा कि, इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि, शिकायत के मुताबिक, मामले में करीब 2 करोड़ की ठगी की गई है.

वहीं, बेंगलुरु में कांग्रेस भवन के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की और जोशी का पुतला जलाकर आक्रोश जताया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोपाल जोशी की गिरफ्तारी की मांग की. केपीसीसी महासचिव एस मनोहर ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया.

ये भी पढ़ें:प्रज्वल रेवन्ना को वापस लाने में केंद्र सहयोग के लिए तैयार : प्रह्लाद जोशी

Last Updated : Oct 18, 2024, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details