बेंगलुरु: कर्नाटक में बेंगलुरु पुलिस ने एक पूर्व जेडी(एस) विधायक की पत्नी की तरफ से दर्ज कराई गई धोखाधड़ी की शिकायत के आधार पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के भाई और बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं, प्रह्लाद जोशी ने उस खबर को गलत बताया, जिसमें उनके भाई और बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही गई है. दूसरी तरफ कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि,केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई गोपाल जोशी की तलाश जारी है.
वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस मामले को गलत बताते हुए पत्रकारों से कहा कि इस एफआईआर में एक गंभीर गलती है. इसमें कहा गया है कि विजयलक्ष्मी नाम की कोई उनकी बहन है. उन्होंने कहा कि, "यह पूरी तरह से तथ्य गलत है. मेरी कोई बहन नहीं हैं. मैं केवल तीन भाई हूं."
खबर के मुताबिक, प्रह्लाद जोशी के भाई गोपाल जोशी और बहन विजयलक्ष्मी के खिलाफ बसवेश्वरनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एफआईआर में गोपाल के बेटे अजय जोशी का भी नाम है. यह शिकायत नागथाना के पूर्व विधायक देववंद फूल सिंह चव्हाण की पत्नी सुनीता चव्हाण ने दर्ज कराई है, जो 2023 का विधानसभा चुनाव हार गए हैं.
महिला ने आरोप लगाया कि, गोपाल जोशी ने उन्हें मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में टिकट दिलाने का वादा करके उनके साथ धोखाधड़ी की. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि, जब वह मार्च में उत्तर कर्नाटक के हुबली स्थित उनके आवास पर पहुंचीं और बाद में उनके निर्देश पर विजयलक्ष्मी के बसवेश्वरनगर स्थित घर पर 25 लाख रुपये पहुंचाए. सुनीता ने आरोप लगाया कि जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने फिर गोपाल से संपर्क किया, जिसने उसे बताया कि उसे 200 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिलने वाला है और वह उसकी रकम लौटा देगा. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि, उसने उन्हें 1.75 करोड़ रुपये देने को कहा था. इसके बाद गोपाल ने 20 दिनों में पैसे लौटाने का अपना वादा पूरा नहीं किया.