बेंगलुरु: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ चुनावी बॉन्ड के जरिए कॉरपोरेट कंपनियों से हजारों करोड़ रुपये की उगाही करने के आरोप में तिलकनगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. यह कार्रवाई शहर के जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत के आदेश पर की गई है.
जनाधिकार संघर्ष परिषद (JSP) के सह-अध्यक्ष आदर्श अय्यर ने बेंगलुरु में जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. अय्यर ने आरोप लगाया था कि उन्होंने चुनावी बॉन्ड के जरिए 8,000 करोड़ रुपये की उगाही करके एक अवैध कार्य किया है. मामले की जांच करने वाली अदालत ने शुक्रवार को तिलक नगर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था.
निर्मला सीतारमण के खिलाफ आपराधिक साजिश और जबरन वसूली के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.