रामनगर:इंग्लैंड से फियोना अपने पिताजी का जन्म प्रमाणपत्र लेने रामनगर पहुंची. जहां फियोना ने अपने पिता के महत्वपूर्ण दस्तावेज नगर पालिका प्रशासन के सामने पेश किए. फियोना के पिता विश्वनाथ बंसल का हाल ही लंदन में निधन हो गया था. ऐसे में वहां मृत्यु के बाद कई फॉर्मेलिटीज पूरी करनी होती है. लिहाजा, फियोना अपने पिता के जन्म प्रमाणपत्र लेने आई हैं.
दरअसल, इंग्लैंड के लंदन से 55 वर्षीय फियोना नाम की महिला रामनगर नगर पालिका पहुंचीं. जहां उन्होंने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी महेंद्र यादव से मुलाकात की. जहां पालिका प्रशासन से अपने दिवंगत पिता विश्वनाथ बंसल का जन्म प्रमाणपत्र लेने को लेकर दस्तावेज पेश किए. विश्वनाथ बंसल का निधन फरवरी 2024 में हुआ था.
बता दें कि विश्वनाथ बंसल नैनीताल जिले के रामनगर में रहते थे. जिनका जन्म साल 1935 में रामनगर में ही हुआ था. उनके 6 भाई और 1 बहन थी, जो रामनगर में ही रहते थे. जिनमें जय गणेश, जगमोहन सरन, जगत प्रकाश, मोतीलाल, कैलाश चंद्र, ध्रुव नारायण, और खुद विश्वनाथ बंसल थे. जबकि, उनकी एक बहन रामनगर में ही रहती थी. अब विश्वनाथ बंसल के सभी भाई बहन का निधन हो चुका है. वहीं, अभी विश्वनाथ बंसल के भाई बहनों की संतानें रामनगर में ही रहती हैं.
विश्वनाथ बंसल ने 10वीं तक की पढ़ाई रामनगर के एमपी हिंदू इंटर कॉलेज में की थी. उन्होंने साल 1952 में 10वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की थी. बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रखने वाले विश्वनाथ बंसल 10वीं के बाद रामनगर से आगे की पढ़ाई के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी चले गए थे. उसके बाद वे लंदन चले गए. जहां वे वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत रहे. इतना ही नहीं उन्होंने वहां की महिला से विवाह कर इंग्लैंड की नागरिकता ले ली थी. उनकी 2 संतानें हैं. जिसमें एक का नाम फियोना बंसल और दूसरे का नाम रवि बंसल है.