उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

पिता का जन्म प्रमाणपत्र लेने लंदन से रामनगर पहुंची फियोना, जानिए पूरा मामला - Fiona reached Ramnagar

Fiona Reach Ramnagar to Collect Her Father Birth Certificate रामनगर नगरपालिका के अधिकारी उस वक्त हैरान रह गए, जब इंग्लैंड से एक महिला फियोना अपने अपने पिता का जन्म प्रमाणपत्र लेने पहुंची. दरअसल, फियोना के पिता रामनगर के ही निवासी थे. जिनका निधन लंदन में हो गया था. ऐसे में फियोना को पिता के जन्म प्रमाणपत्र की जरूरत पड़ी. जिसके चलते वो नगरपालिका में वो दस्तावेज पेश करने पहुंचीं.

Fiona Reach Ramnagar to Collect Her Father Birth Certificate
फियोना रामनगर पहुंची

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 19, 2024, 9:32 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 10:51 PM IST

का जन्म प्रमाणपत्र लेने लंदन से रामनगर पहुंची फियोना

रामनगर:इंग्लैंड से फियोना अपने पिताजी का जन्म प्रमाणपत्र लेने रामनगर पहुंची. जहां फियोना ने अपने पिता के महत्वपूर्ण दस्तावेज नगर पालिका प्रशासन के सामने पेश किए. फियोना के पिता विश्वनाथ बंसल का हाल ही लंदन में निधन हो गया था. ऐसे में वहां मृत्यु के बाद कई फॉर्मेलिटीज पूरी करनी होती है. लिहाजा, फियोना अपने पिता के जन्म प्रमाणपत्र लेने आई हैं.

दरअसल, इंग्लैंड के लंदन से 55 वर्षीय फियोना नाम की महिला रामनगर नगर पालिका पहुंचीं. जहां उन्होंने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी महेंद्र यादव से मुलाकात की. जहां पालिका प्रशासन से अपने दिवंगत पिता विश्वनाथ बंसल का जन्म प्रमाणपत्र लेने को लेकर दस्तावेज पेश किए. विश्वनाथ बंसल का निधन फरवरी 2024 में हुआ था.

विश्वनाथ बंसल (फाइल फोटो)

बता दें कि विश्वनाथ बंसल नैनीताल जिले के रामनगर में रहते थे. जिनका जन्म साल 1935 में रामनगर में ही हुआ था. उनके 6 भाई और 1 बहन थी, जो रामनगर में ही रहते थे. जिनमें जय गणेश, जगमोहन सरन, जगत प्रकाश, मोतीलाल, कैलाश चंद्र, ध्रुव नारायण, और खुद विश्वनाथ बंसल थे. जबकि, उनकी एक बहन रामनगर में ही रहती थी. अब विश्वनाथ बंसल के सभी भाई बहन का निधन हो चुका है. वहीं, अभी विश्वनाथ बंसल के भाई बहनों की संतानें रामनगर में ही रहती हैं.

विश्वनाथ बंसल ने 10वीं तक की पढ़ाई रामनगर के एमपी हिंदू इंटर कॉलेज में की थी. उन्होंने साल 1952 में 10वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की थी. बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रखने वाले विश्वनाथ बंसल 10वीं के बाद रामनगर से आगे की पढ़ाई के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी चले गए थे. उसके बाद वे लंदन चले गए. जहां वे वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत रहे. इतना ही नहीं उन्होंने वहां की महिला से विवाह कर इंग्लैंड की नागरिकता ले ली थी. उनकी 2 संतानें हैं. जिसमें एक का नाम फियोना बंसल और दूसरे का नाम रवि बंसल है.

माता पिता के साथ विश्वनाथ बंसल और उनके भाई बहन की तस्वीर

फियोना ने कही ये बात:ईटीवी भारत से बातचीत में फियोना ने बताया कि उनके पिता का स्वर्गवास हाल ही में फरवरी महीने में लंदन में हो गया था. फियोना ने बताया कि लंदन में मृत्यु के बाद कई फॉर्मेलिटीज पूरी करनी होती है, जिस संबंध में उन्हें पिता के जन्म प्रमाणपत्र की आवश्यकता है. जिसे बनवाने वो रामनगर नगर पालिका आई है.

फियोना ने बताया कि उनका सभी नगर पालिका के अधिकारियों ने सपोर्ट किया. वहीं, रामनगर के रहने वाले विश्वनाथ बंसल के पौत्र आशीष बंसल ने बताया कि वो आज अपनी बुआ के साथ नगर पालिका पहुंचे हैं. उनकी बुआ दादाजी का जन्म प्रमाणपत्र लेने लंदन से रामनगर पहुंची हैं.

फियोना

क्या बोले पालिका के अधिशासी अधिकारी?वहीं, मामले में रामनगर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी महेंद्र यादव ने बताया कि फियोना लंदन से अपने पिता का जन्म प्रमाणपत्र लेने पहुंची हैं. फियोना ने अपने पिता के एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के 1952 के दस्तावेज पेश किए हैं. मामला काफी पुराना है. ऐसे में जन्म और मृत्यु का एक्ट है, उसका अध्ययन कर जल्द से जल्द इसका निराकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 19, 2024, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details