भिवानी :मुंबई में पिछले दिनों बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. नवी मुंबई पुलिस और हरियाणा की भिवानी पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए मामले में पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सलमान खान के घर फायरिंग मामले में गिरफ्तारी :मामले में जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बतलाया कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग मामले में नवी मुंबई में पनवेल थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था. नवी मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर फायरिंग मामले में पांच आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने अभिनेता सलमान खान के घर और फार्म हाउस की रेकी कर हत्या की योजना बनाई थी. सीआईए स्टाफ -2 भिवानी को नवी मुंबई पुलिस से ख़बर मिली थी कि आरोपियों की साजिश में तिगड़ाना, भिवानी निवासी एक शख्स की भी भूमिका है. इसके बाद सीआईए स्टाफ -2 भिवानी की टीम और नवी मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने भिवानी से इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है.
भिवानी से दीपक अरेस्ट :पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक उर्फ जोनी पुत्र हवा सिंह निवासी गांव तिगड़ाना, जिला भिवानी के रूप में की गई है. आरोपी दीपक कई वर्षों से नवी मुंबई में रहता था और वहीं सलमान खान के घर के साथ फार्म हाउस की रेकी और हत्या की योजना बनाने वाले आरोपियों के कॉन्टैक्ट में था. आरोपी दीपक को आज नवी मुंबई पुलिस को गिरफ्तारी के बाद सौंप दिया गया है.