जशपुर:छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र का है. यहां बीते रात एक जंगली दंतैल हाथी के हमले से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ग्रामीण अपने परिवार को बचाने के लिए परिवार वालों को दूसरी ओर भेज रहा था. इस दौरान जंगली दंतैल हाथी की चपेट में वो आ गया. फिलहाल वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची है. शव का पंचनामा कर पीड़ित परिवार को सहायता राशी दी गई है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अपने दल से अलग हुए दंतैल हाथी का तांडव: दरअसल, घटना जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात हाथी के हमले से क्षतिग्रस्त हुए मकान से परिजनों को बचाने के लिए एक शख्स दूसरे जगह परिवारवालों को शिफ्ट कर रहा था. इस दौरान हाथी ने शख्स पर हमला कर दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक जगरनाथ राम की उम्र 55 साल बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक हाथियों के दल से अलग हुआ एक दंतैल हाथी बुधवार रात लगभग 3 से 4 गांवों में 10 से 12 घरों को नुकसान पहुंचाया है. इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई.