छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

जशपुर में दल से बिछड़े दंतैल हाथी का तांडव, गजराज के हमले में एक की मौत - elephant attack in Jashpur - ELEPHANT ATTACK IN JASHPUR

जशपुर में बुधवार रात अपने दल से अलग हुए दंतैल हाथी ने जमकर तांडव मचाया. हाथी के हमले से एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, कई घरों में हाथी ने तोड़फोड़ किया है.

elephant attack in Jashpur
दंतैल हाथी का तांडव (ETV bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 1, 2024, 4:33 PM IST

जशपुर में दल से अलग हुए दंतैल हाथी का तांडव, (ETV bharat)

जशपुर:छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र का है. यहां बीते रात एक जंगली दंतैल हाथी के हमले से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ग्रामीण अपने परिवार को बचाने के लिए परिवार वालों को दूसरी ओर भेज रहा था. इस दौरान जंगली दंतैल हाथी की चपेट में वो आ गया. फिलहाल वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची है. शव का पंचनामा कर पीड़ित परिवार को सहायता राशी दी गई है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

अपने दल से अलग हुए दंतैल हाथी का तांडव: दरअसल, घटना जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात हाथी के हमले से क्षतिग्रस्त हुए मकान से परिजनों को बचाने के लिए एक शख्स दूसरे जगह परिवारवालों को शिफ्ट कर रहा था. इस दौरान हाथी ने शख्स पर हमला कर दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक जगरनाथ राम की उम्र 55 साल बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक हाथियों के दल से अलग हुआ एक दंतैल हाथी बुधवार रात लगभग 3 से 4 गांवों में 10 से 12 घरों को नुकसान पहुंचाया है. इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई.

तपकरा वन परिक्षेत्र से एक दंतैल हाथी नारायणपुर थाना क्षेत्र के बिलासपुर ग्राम के डूमर डांड़ में बीती रात 55 वर्षीय ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मार डाला है. क्षेत्र में अलग-अलग 5 से 6 दंतैल हाथी घूम रहे हैं. वन विभाग और वन मित्र की ओर से ग्रामीणों को सचेत भी किया जा रहा है. मृतक के परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही जंगल में रहने वाले लोगों को बाहरी क्षेत्रों में शिफ्ट किया जा रहा है. ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह दी जा रही है. -जितेंद्र उपाध्याय, डीएफओ

बता दें कि बुधवार रात को दंतैल हाथी के तांडव से कई लोगों को नुकसान पहुंचा है. इस बीच वन विभाग की टीम लोगों को समझाइश दे रही है. जानकारी के मुताबिक अपने दल से अलग हुए दंतैल हाथी ने बीते रात जमकर तांडव मचाया है. इस दौरान एक की मौत हो गई.

जशपुर में हाथियों का आतंक, घर में सो रहे 2 सगे भाइयों को कुचला - Elephant Attack In Jashpur
छत्तीसगढ़ में हाथी के नन्हे शावक की मौत, पोस्टमार्टम कर दफनाया गया शव - Baby Elephant Died
बलरामपुर में 4 दिनों में हाथी के हमले से दूसरी मौत, लोगों की उड़ी नींद और चैन - Elephant Attacks in Balrampur

ABOUT THE AUTHOR

...view details