हैदराबाद: प्रख्यात डीआरडीओ मिसाइल वैज्ञानिक डॉ. राम नारायण अग्रवाल का आज (15 अगस्त) हैदराबाद में 84 साल की आयु में निधन हो गया. उन्हें अग्नि मिसाइलों के जनक के रूप में भी जाना जाता था. डीआरडीओ अधिकारी के मुताबिक, राम नारायण अग्रवाल देश में लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अग्नि मिसाइलों के पहले कार्यक्रम निदेशक थे. उन्हें अग्नि मैन के रूप में भी जाना जाता था.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने एक्स पोस्ट पर डॉ राम नारायण अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया. DRDO ने उन्हें एक उत्कृष्ट एयरोस्पेस वैज्ञानिक बताया.
पद्म श्री, पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित डॉ अग्रवाल , जिन्होंने भारत की लंबी दूरी की मिसाइल अग्नि के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. डीआरडीओ ने एक्स पोस्ट पर उनकी आत्म की शांति की कामना करते हुए श्रद्धांजलि दी.
अग्नि मिसाइल के बारे में जानें
DRDO द्वार निर्मित अग्नि मिसाइल भारत की परमाणु लॉन्च क्षमता की मजबूत रीढ़ मानी जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक अग्नि मिसाइल के 5 वैरिएंट का सफल परीक्षण किया जा चुका है. अग्नि कार्यक्रम को शुरू करने का मकसद भारत को मिसाइल तकनीक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का था.