उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

किसान नेता नरेश टिकैत बोले- तानाशाही वाला रवैया छोड़े सरकार, केवल भारत रत्न देने से काम नहीं चलने वाला - दिल्ली किसान प्रोटेस्ट

किसान फिर से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर निकल पड़े हैं. मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत (Farmers movement Naresh Tikait) ने उनकी मांगों को जायज बताया है.

े्ि
पिे्प

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 7:39 AM IST

किसान आंदोलन पर किसान नेता ने खुलकर रखी अपनी बात.

मुजफ्फरनगर :एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों ने फिर से हुंकार भरी है. वे सरकार को अपना वादा दिलाते हुए उसे पूरा करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच भाकियू अध्यक्ष और किसान नेता चौधरी नरेश टिकैत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सरकार को तानाशाही वाला रवैया छोड़ना होगा. किसान अपनी जायज मांगों के लिए संघर्ष का रास्ता अपना रहे हैं. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने से काम नहीं चलेगा. पूर्व पीएम की ओर से किसानों के हित में बनाई नीतियों को भी सरकार को अपनाना होगा.

किसानों की मांगों पर ध्यान दे सरकार :मीडिया से बातचीत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि भाकियू किसान संगठन है. यह किसानों की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान दिल्ली जा रहे हैं. सरकार को किसानों की मांगों पर ध्यान देना होगा. तानाशाही छोड़नी होगी. किसानों के मसीहा दिवंगत चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने से काम नहीं चलेगा.

एमएसपी को लेकर किसान परेशान :किसान नेता ने कहा कि किसान एमएसपी को लेकर काफी परेशान हैं. एनजीटी ने पुराने ट्रैक्टर पर पाबंदी लगाई है. गन्ना मूल्य पड़ोसी राज्यों में उत्तर प्रदेश से बेहतर दिया जा रहा है. पंजाब में 375 और यूपी में 370 प्रति कुंतल गन्ना मूल्य मिल रहा है. देशभर का किसान एक है. भाकियू आंदोलनकारियों के साथ है. किसानों से सरकार को बात करनी चाहिए. उनकी परेशानियों को समझना होगा. अन्न्दाता यदि परेशान होगा तो देश कभी खुशहाल नहीं हो सकता.

रालोद-भाजपा से गठबंधन पर किसा नेता ने कहा कि जयंत चौधरी को अभी राजनीति का अच्छा तजुर्बा नहीं है. किसान बिरादरी उनका सम्मान करती है. सभी उनके परिवार और उनका सम्मान करते हैं.

यह भी पढ़ें :हलाल सर्टिफिकेट देने के नाम पर चल रही थी वसूली, एसटीएफ ने मुंबई से चार को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details