महराजगंज: सांसद और केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने कहा है कि समाजवादी पार्टी मुद्दा विहीन है. ये महाकुंभ के आयोजन पर उंगली उठा सकते हैं. ये कुछ भी कह सकते हैं. पासवान जवाहर लाल पीजी कॉलेज में मंगलवार को आयोजित पासी स्वाभिमान एकता सम्मेलन में बोल रहे थे. यहां वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
केन्द्रीय मंत्री ने डॉ. भीमराव आंबेडकर, महाराजा बिजली पासी, ओमप्रकाश पासवान के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया. कमलेश पासवान ने कहा कि जब तक पासी समाज के सभी संगठन के लोग एक होकर नहीं चलेंगे, तब तक समाज का उत्थान नहीं होगा. सभी लोग जब एक हो जाएंगे तो पासी समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा. एकता में बहुत दम है और इससे ताकत मिलती है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद देता हूं. राजनाथ सिंह ने महाराजा बिजली पासी के किले के उत्थान के लिए 20 करोड़ रुपए दिए.
विधानसभा में सपा के अंग्रेजी पर सवाल पूछने पर कमलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पास अब कोई मुद्दा नहीं है. मुद्दाविहीन हो गए हैं. इसलिए हिंदी-अंग्रेजी की बात कर रहे हैं. कहा कि महाकुंभ पर वह विवाद खड़ा कर सकते हैं. मोदी और योगी जी के नेतृत्व में बेहतरीन तरीके से महाकुंभ का आयोजन किया गया. करीब 52 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र गंगा में स्नान किया, जब वह उस पर उंगुली उठा सकते हैं तो वे कुछ भी कह सकते हैं.
कहा कि पहले राजा रानी के पेट से पैदा होता था लेकिन आज बैलेट पेपर, ईवीएम मशीन से निकलता है. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि पार्टी ने इस कार्यक्रम को संविधान दिवस के रूप में मनाया. सभा में कन्हैया पासवान, डा. उमेश सरोज, ब्लाक प्रमुख रंजना पासवान, ब्लाक प्रमुख उषा पासवान, गीता रत्ना पासवान, प्रोफेसर भगवान दीन आदि उपस्थित रहे.