उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

ठंड दूर करने के लिए अंगेठी जलाकर सोया परिवार, प्रेग्नेंट की मौत और मां-बेटे की हालत नाजुक - कौशांबी में अंगठी जलाकर सोये

कौशांबी में ठंड दूर करने के लिए अंगेठी जलाकर एक परिवार सो गया. बुधवार देर रात दम घुटने से एक गर्भवती की मौत (Pregnant died of suffocation in Kashambi) हो गयी. वहीं मां और बेटे की हालत नाजुक बतायी जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 5:12 PM IST

सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा

कौशांबी: बुधवार रात कौशांबी जिले में ठंड से बचने के लिए एक परिवार ने कमरे के अंदर अंगेठी जलाकर सो गया. कहा जा रहा है कि अंगेठी के कारण कमरे में धुआं भर गया. इससे पति-पत्नी और मां बेहोश हो गए. ग्रामीण तीनों को लेकर जिला अस्पताल में पहुंचे. वहां पर डॉक्टर ने 22 वर्षीय नीतू को मृत घोषित कर दिया. वह गर्भवती थी. वहीं, मां और बेटे का इलाज चल रहा है.

22 वर्षीय प्रेग्नेंट पत्नी नीतू की मौत

सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने कहा कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सभी पहलुओं से केस की जांच की जा रही है. घटना कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव की है. यहां के रहने वाले कुल्ली एक किसान हैं. उनका बेटा संजय घर पर ही किराना की दुकान चलाता है. बुधवार रात खाना खाने के बाद 24 वर्षीय संजय, उसकी 22 वर्षीय प्रेग्नेंट पत्नी नीतू और 50 वर्षीय पत्नी कमला देवी एक ही कमरे में अंगेठी जलाकर सो गए.

पिता कुल्ली बरामदे में सो रहे थे. गांव में रहने वाला रविन्द्र सुबह दुकान पर समान लेने गया, तो दुकान बंद थी. उसने संजय को आवाज लगाई, लेकिन किसी ने जवाब नही दिया. जब रविन्द्र ने दरवाजा खोलकर देखा, तो तीनों लोग बेहोश हालात में पड़े थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को जिला अस्पताल पहुंचा.

वहां पर डॉक्टर ने प्रेग्नेंट नीतू (22 वर्षीय) को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मई 2023 में संजय और नीतू की शादी हुई थी. सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने कहा कि अनुमान लगाया जा रहा है कि अंगेठी जलने के कारण कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनी होगी. दम घुटने से पत्नी नीतू की मौत हो गयी और मां-बेटे बेहोश हो गए. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir Darshan Time: अयोध्या राम मंदिर में अब रात 11 बजे तक होंगे दर्शन, VVIP आने से 10 दिन पहले बताएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details