हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

कैंसर की नकली दवाओं के रैकेट के मामले में ED का एक्शन, 10 ठिकानों पर छापे, 65 लाख रुपए बरामद

Fake Cancer Drugs Case Update : कैंसर की नकली दवा बनाने वालों पर अब ED का एक्शन देखने को मिला है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करते हुए 10 ठिकानों पर छापेमारी की और 65 लाख रुपए कैश जब्त किया है.

Fake Cancer Drugs Case Update ED raids 10 locations in Delhi NCR Recovered Cash
कैंसर की नकली दवाओं के रैकेट के मामले में ED का एक्शन

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 18, 2024, 11:06 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम : दिल्ली में कैंसर की नकली दवाइयों के रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद अब ईडी का एक्शन देखने को मिला है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करते हुए 10 जगहों पर छापेमारी की है. इस दौरान ईडी की टीम ने करीब 65 लाख रुपए बरामद किए हैं.

नकली कैंसर दवाई मामले में ईडी का एक्शन :आपको बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में कैंसर की नकली दवाइयों के रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था और मामले में एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ था कि ये एक संगठित गिरोह था जो नकली दवाइयों को बनाकर बेचा करता था और खूब कमाई करता था. उसी एफआईआर के आधार पर ईडी की टीम ने एक्शन लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया और छापेमारी की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान गिरोह से जुड़े आरोपियों के करीब 10 ठिकानों पर छापे डाले गए और 65 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. पुलिस को छापे के दौरान बीन बैग में छुपाकर रखे गए 23 लाख रुपए भी मिले हैं. इसके अलावा कई संपत्तियों की जानकारी भी टीम को मिली है.

सस्ती बताकर नकली दवाएं बेचते थे : हरियाणा के गुरुग्राम के एक फ्लैट से पुलिस ने कैंसर की नकली दवाइयों का जखीरा पिछले दिनों बरामद किया था जिसके बाद इस रैकेट का खुलासा हुआ था. आरोपी दिल्ली के बाहर से आने वाले लोगों को सस्ते इलाज और सस्ती मेडिसिन का झांसा दिया करते थे और उन्हें नकली दवाएं कम कीमत पर उपलब्ध करवाया करते थे. दिल्ली के अस्पतालों में कैंसर के इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को ये गैंग टार्गेट किया करता था. पुलिस ने रैकेट का भंडाफोड़ कर 8 लोगों को मामले में अरेस्ट किया था जिसमें अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें :सोनीपत में नकली सल्फास की फैक्ट्री का भंडाफोड़: मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और गोदाम सील, भारी मात्रा में सल्फास की गोलियां बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details