हंदवाड़ा:सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लंगेट इलाके में एक विस्फोटक वस्तु को नष्ट कर एक बड़ी घटना को टाल दिया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सेना की स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीम ने आज सुबह बारामूला-हंदवाड़ा मार्ग पर एक संदिग्ध विस्फोटक वस्तु का पता लगाया.
उन्होंने बताया कि वस्तु का पता चलने के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ते (BDS) को मौके पर भेजा गया और एहतियात के तौर पर यातायात को आम लोगों की आवाजाही के लिए रोक दिया गया. नियंत्रित विस्फोट के माध्यम से इसे नष्ट कर दिया गया तथा बाद में यातायात बहाल कर दिया गया.
विस्फोटक की बरामदगी जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के पलहालन इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा लगाए गए विस्फोटक का पता लगाकर उसे निष्क्रिय करके एक बड़े हमले को टालने का दावा करने के दो दिन बाद हुई है.