दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में गुरुद्वारे के बाहर धमाका, पुलिस और सेना जांच में जुटी - Blast in Jammu Kashmir - BLAST IN JAMMU KASHMIR

Blast in Jammu-Kashmir, जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में मंगलवार देर रात एक गुरुद्वारे के पास विस्फोट हुआ. प्रारंभिक जांच के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि आतंकवादियों ने चीनी ग्रेनेड फेंककर हमला किया, जिससे विस्फोट हुआ. फिलहाल पुलिस ने किसी को गिरफ्ता नहीं किया है और हमलावरों की तलाश जारी है.

bomb blast in poonch
पुंछ में बम विस्फोट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 27, 2024, 3:06 PM IST

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार देर रात एक गुरुद्वारे के पास जोरदार विस्फोट हुआ. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह धमाका आतंकियों का हमला हो सकता है। हालांकि, इस धमाके में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.

सूत्रों ने बताया कि विस्फोट रात करीब 11 बजे हुआ. यह धमाका पुंछ जिले के एक अस्पताल के पास हुआ, जहां गुरुद्वारा भी है. विस्फोट से स्थानीय लोगों में भय फैल गया. सूत्रों के मुताबिक विस्फोट होते ही पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके को घेर लिया. उन्होंने कहा कि 'विस्फोट की जांच के लिए विशेषज्ञों को भेजा गया है.'

हालांकि, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आतंकियों ने चीनी ग्रेनेड फेंककर हमला किया, जिससे धमाका हुआ. फिलहाल घटना स्थल पर सुरक्षाकर्मी जुट गए हैं और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. सूत्रों ने कहा कि 'इलाके की हर तरफ से तलाशी की जा रही है.' बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग बेहद डर गए और वे अपने घरों से बाहर भागे.

धमाके के बाद सुरक्षा बलों ने घटना स्थल को सील कर दिया है. सुरक्षा बलों ने विस्फोट को अंजाम देने वालों की तलाश के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि हालांकि देर रात तक विस्फोट के सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details