रायपुर:केन्द्र की मोदी सरकार लोकसभा चुनाव में 400 सीटों से अधिक पर जीत का दावा कर रही है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों पर भी जीत का दावा बीजेपी कर रही है. छत्तीसगढ़ में साय सरकार मोदी की हर गारंटी पूरा करने का वादा कर रही है. देश में अब अंतिम चरण का मतदान बाकी है. इस बीच ईटीवी भारत ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा से खास बातचीत की है. इस विशेष साक्षात्कार में विजय शर्मा ने दावा किया कि बीजेपी और एनडीए चार सौ सीटों का आंकड़ा पार करेगी.
छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जीत का दावा:ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, "हमारा काम गांव से लेकर एक-एक आदमी तक विकास को पहुंचना है. यह बात जनता मान रही है और यही वजह है कि जनता भाजपा के काम पर भरोसा कर रही है. इसी भरोसे की बदौलत और जनता के विश्वास की बदौलत हम आगे बढ़ रहे हैं. देश में नरेंद्र मोदी के काम की बदौलत हम 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर हमारा कब्जा होगा, क्योंकि यह विकास और काम का भरोसा है."
नक्सलवाद के खिलाफ हम सभी पहलुओं पर काम कर रहे: प्रदेश में जारी नक्सल ऑपरेशन को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, "नक्सल ऑपरेशन के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी बात कही जा सकती है, लेकिन सिर्फ विकास का मॉडल नक्सल अभियान के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान हो, यह नहीं कहा जा सकता. हमारी सरकार सभी पहलुओं पर काम कर रही है. जब से छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार बनी है. हम लोग लगातार विकास से जुड़ी योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम कर रहे हैं."
पिछली सरकार में ट्रांसफर के लिए पैसा देना यह उस समय की गारंटी थी. हर पॉकेट में घूस का पैसा जाएगा. यह उस समय के सरकार की गारंटी थी, लेकिन हमारी सरकार ने ट्रांसफर उद्योग का पूरा धंधा ही बंद दिया है. घूसखोरी का नामो निशान खत्म कर दिया है, इसलिए हम यह बात दावे के साथ कह सकते हैं कि हम लोग जनता के हितों के लिए, जनता के उपयोग वाली, जनता के प्रति समर्पित सरकार चला रहे हैं और जनता इस बात को मान भी रही है. - विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़