चंडीगढ़:हिमाचल की मंडी से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बार उन्होंने तीन कृषि कानूनों को लेकर बयान दिया है. मीडिया में दिए बयान में उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून वापस आने चाहिए. उन्होंने यहां तक कहा कि किसानों को इसके लिए मांग करनी चाहिए. कंगना के बयान और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग से खास बातचीत की.
विवादित मुद्दों पर बयान देने की आदत है :कंगना रनौत के बयान को लेकर अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि कंगना रनौत मानसिक तौर पर परेशान हैं. वो कुछ भी कह देती हैं. उन्हें लगता है कि जो भी विवादित मुद्दे हैं, उन पर चर्चा करूं. जब वे विवादित मुद्दों पर चर्चा करेंगी तो उन्हें टीवी पर दिखाया जायेगा. लोग फिर गालियां देंगे, जब वे गालियां देंगे तो उनको मजा आता है.
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का इंटरव्यू (ETV Bharat) इसे भी पढ़ें :अभिनेत्री कंगना रनौत हाजिर हों! चंडीगढ़ जिला कोर्ट ने इस केस में दिया आदेश, जानिए क्या है मामला - Kangana Ranaut Court Appearance
इमरजेंसी के वक्त पैदा भी नहीं हुईं थीं : जब उनसे सवाल किया गया कि कंगना मीडिया में कहती हैं कि इमरजेंसी मूवी करके उनको पंजाब की अच्छी समझ हो गई है, तो इस पर राजा वडिंग ने कहा कि वे अगर पंजाब के बारे में जानती हैं तो फिर अमृतसर में आकर ये बयान दें. आप इमरजेंसी और भिंडरावाले की बात कर रहीं हो, आप तो उस वक्त पैदा ही नहीं हुई थी. लोगों को जिसके बारे में पता नहीं होता उसके बारे में कह देते हैं. उनको देश के पहले प्रधानमंत्री का पता नहीं.
कंगना नारी है तो नारी का सम्मान करें :कंगना ने कहा था कि हिमाचल सरकार कर्ज लेकर सोनिया गांधी को देती है, इस पर राजा वडिंग ने कहा कि कंगना को कुछ कह दिया तो किसी को बहुत मिर्ची लग जाएगी, बवाल हो जाएगा. हम औरत का सम्मान करते हैं, लेकिन उनको भी सीख लेना चाहिए कि किस प्रकार से एक नारी को नारी का सम्मान करना चाहिए. कंगना जैसे कई लोग आए और चले गए.
इसे भी पढ़ें :दीपेंद्र हुड्डा का गृहमंत्री पर निशाना, बोले- 'अमित शाह के पास हरियाणा के लिए कुछ कहने को नहीं था', शैलजा की नाराजगी पर भी दी प्रतिक्रिया - Deepender Hooda on Amit Shah
सरकार ने गांधी परिवार को फंसाया :उन्होंने कहा कि बहुत बार सरकार ने कोशिश कि गांधी परिवार को किसी न किसी मामले में फंसाया जाए. जनता सरकार के वक्त से आज भी सीबीआई, ईडी, राजीव गांधी बोफोर्स जैसे मामले उठाए जा रहे हैं. सेना खुद मानती हैं कि बोफोर्स का कोई तोड़ आज तक नहीं है. गांधी परिवार पर आरोप लगाना मानो खुद पर इल्जाम लगाने जैसा है.
6-7 निर्दलीय भी जीत सकते हैं चुनाव :हरियाणा विधानसभा चुनाव में अमरिंदर सिंह राजा वडिंग प्रचार कर रहे हैं. जब उनसे हरियाणा की स्थिति को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार कांग्रेस पार्टी की दो तिहाई बहुमत से बन रही है, ये लोग कह रहे हैं, मैं थोड़ी ना कह रहा हूं. फ्लोटिंग वोट का भी कांग्रेस की तरफ झुकाव है. 6-7 निर्दलीय जीत सकते हैं, लेकिन बीजेपी लगातार गिरावट की तरफ जा रही है. अन्य जेजेपी, इनलो का कुछ भी नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें :"नूंह को जलता देख कांग्रेस का विधायक चुप हो कर बैठ गया था" - Dushyant Chautala Rally
सभी 90 सीटों पर आप पार्टी की जमानत जब्त होगी :वहीं, आम आदमी पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि आप चाहे तो मुझसे लिखकर ले लो, सभी 90 सीट पर उनकी जमानत जब्त होगी. एक दो सीटों पर हो सकता है, जमानत बच जाए.
कांग्रेस को मिलेगी 60-70 सीटें : वहीं कांग्रेस की सीटों को लेकर उन्होंने कहा कि लगता है कि साठ से अधिक सीटें कांग्रेस को मिलेंगी. कुछ लोग तो कह रहे हैं कि सत्तर सीटें भी आ सकती है. कोई नहीं कह रहा कि कांग्रेस की सरकार नहीं आ रही. कांग्रेस पार्टी का राज हरियाणा में आ रहा है.