मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में अब एक सप्ताह का समय बचा है. सभी राजनीतिक दल प्रचार अभियान में जोरशोर से जुटे हैं. महायुति और महा विकास अघाड़ी दोनों दलों ने अपने-अपने संकल्प पत्र भी जारी कर दिए हैं. दिन पर दिन यह चुनाव रोचक होता जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि हर दिन कोई ना कोई नेता ऐसी टिप्पणी कर रहा है, जो मर्यादा के परे है.
चुनाव प्रचार की बात करें तो सभी राजनीतिक दलों के मुखिया ने चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाल रखी है. सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. बीजेपी की तरफ से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पूरे महाराष्ट्र में रैलियां होने जा रही हैं.
पीएम मोदी आज दोपहर 12:30 बजे चिमूर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वे दोपहर 3:45 बजे सोलापुर में एक सभा में शामिल होंगे. फिर शाम 6 बजे पुणे में उनकी विशाल जनसभा का आयोजन है. वहीं, अमित शाह की आज मुंबई में सभा है. शाम 6 बजे वे घाटकोपर के जनरल अरुण कुमार वैद्य उद्यान में बैठक करेंगे और शाम 7:55 बजे उनकी बैठक सप्ताह मैदान कमल विहार स्पोर्ट्स क्लब के सामने है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सुबह देवनी, निलंगा, किलारी, औसा विधानसभा क्षेत्रों में बैठक करेंगे. उसके बाद दोपहर में वे अंबेजोगाई, कागे, पाटोदा, आष्टी और शाम को अंबड़, बदनापुर, दक्षिण पश्चिम नागपुर, मध्य नागपुर में बैठक करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 2 बजे अकोला में बैठक करेंगे. इसके आलावा सीएम योगी दोपहर 3:30 बजे अमरावती और शाम 6:00 बजे नागपुर में सभाएं करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शिरपुर, उमरेड, नागपुर सेंट्रल, नागपुर ईस्ट और नागपुर नॉर्थ में सभाएं करेंगी. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दहानू, विक्रमगढ़, पेण, सायन कोलीवाड़ा, कल्याण में सभाएं करेंगे.
वहीं, कांग्रेस ने भी राज्य में अपना तूफानी अभियान को जारी रखा है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुलढाणा जिले के चिखली में कांग्रेस उम्मीदवार राहुल बोंद्रे और खामगांव उम्मीदवार राणा दिलीप सानंद के लिए चुनावी सभा करेंगे. वे गोंदिया में कांग्रेस उम्मीदवार गोपालदास अग्रवाल के प्रचार के लिए जनसभा भी करेंगे. वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) के अध्यक्ष शरद पवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी अजित गुट) के अध्यक्ष अजित पवार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की भी आज पूरे राज्य में रैलियां आयोजित की गई हैं.
पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: डोर-टू-डोर अभियान चलाएगा MVA, वोटर्स के बीच बांटेगा गांरटी कार्ड