नई दिल्ली : भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल 2025 से पहले अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होने के पीछे के कारण का खुलासा किया है.
केएल राहुल ने क्यों छोड़ा LSG का साथ ?
स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल 2022 से 2024 सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की, जिसमें टीम ने 2022 और 2023 सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई. राहुल ने इस दौरान 1410 रन बनाए, जिससे वह 3 सीजन में टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. लेकिन, लीग के 2025 सीजन से पहले फ़्रैंचाइजी द्वारा उन्हें रिटेन नहीं किया गया. अब राहुल 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली आगामी आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के दौरान, राहुल एक नई टीम की तलाश करेंगे.
KL RAHUL WANTS TO RETURN INTO INDIAN T20I TEAM 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 11, 2024
- The mission is on for IPL 2025....!!!!
Don’t miss this exclusive chat on November 12th, 10 PM, only on Star Sports! #IPLAuctionOnStar pic.twitter.com/EKAtV3F4R8
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का साथ छोड़ने और मेगा नीलामी पूल में प्रवेश करने पर राहुल ने बड़ा खुलासा किया है. स्टार स्पोर्ट्स द्वारा उनके 'एक्स' अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक प्रोमो वीडियो में राहुल ने कहा है कि, 'मैं नए सिरे से शुरुआत करना चाहता था. मैं अपने विकल्पों को तलाशना चाहता था और मैं वहां जाकर खेलना चाहता था, जहां मुझे थोड़ी आजादी मिल सके, जहां टीम का माहौल कुछ हल्का हो सके. कभी-कभी आपको दूर जाकर अपने लिए कुछ अच्छा खोजने की जरूरत होती है'.
KL Rahul said, " i wanted to start fresh, i wanted to explore my options and and i wanted to go and play where i could find some freedom. the team atmosphere would be lighter, sometimes you just need to move away and find something good for yourself". (star sports). pic.twitter.com/gFfALa2iDH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 11, 2024
आईपीएल 2025 के जरिए टी20 टीम में वापसी पर नजर
राहुल ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 उन्हें अपने क्रिकेट का आनंद लेने और भारत की टी20I टीम में वापसी करने का मंच देगा. टी20 विश्व कप के बाद, राहुल ने सबसे छोटे प्रारूप में भारत के लिए नहीं खेला है.
KL Rahul said - " my main aim is to get back in india's t20 team. and ipl 2025 will be the platform for me". (star sports). pic.twitter.com/Vj0IONt4iY
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 11, 2024
राहुल ने कहा है कि, 'मैं कुछ समय से टी20 टीम से बाहर हूं और मुझे पता है कि मैं एक खिलाड़ी के तौर पर कहां खड़ा हूं और मुझे पता है कि मुझे वापसी के लिए क्या करना है, इसलिए मैं इस आईपीएल सीजन का बेसब्री से इंतजार करूंगा ताकि मुझे वह प्लेटफॉर्म मिले जहां मैं वापस जाकर अपने क्रिकेट का आनंद ले सकूं और मेरा लक्ष्य निश्चित रूप से भारतीय टी20 टीम में वापसी करना है'.
केएल राहुल का टी20I करियर
केएल राहुल ने 2016 में अपने डेब्यू के बाद से अब तक भारत के लिए 72 टी20I खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 37.75 की औसत और 139.12 की स्ट्राइक रेट से कुल 2265 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 22 अर्द्धशतक शामिल हैं.