जयपुर.एसीबी की टीम ने जयपुर में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के प्रवर्तन अधिकारी को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी ने मंगलवार को ईपीएफ कार्यालय में प्रवर्तन अधिकारी दीपक बडजात्या को ट्रैप किया है. आरोपी की आवास की तलाशी में 9 लाख रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद की गई है. एसीबी आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है. एसीबी के डीआईजी डॉ रवि के सुपरविजन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फर्म के 5 साल के इंसपेक्शन रिपोर्ट तैयार करने की एवज में रिश्वत राशि मांगी गई थी.
एसीबी के डीआईजी डॉ रवि के मुताबिक परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि उसकी फर्म की 5 साल की इंसपेक्शन रिपोर्ट तैयार करने की एवज में प्रतिवर्ष 50 हजार रुपए के हिसाब से कुल 2.50 लाख रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. एसीबी जयपुर शहर द्वितीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन करने के बाद उप अधीक्षक अभिषेक पारीक की ओर से इंस्पेक्टर छोटी लाल के साथ ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
पढ़ें:एसीबी केस में आईएएस नीरज के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने पर रोक - Ban On Action Against IAS Neeraj