पटना: पटना वाले खान सर को तो सभी लोग जानते हैं. पटना में दूसरे खान सर के रूप में इंजीनियर रोहित कुमार की पहचान प्रतिदिन बढ़ते जा रही है. पटना के इंजीनियर रोहित धीरे-धीरे शिक्षा के क्षेत्र में लोगों में मिसाल बनते जा रहे हैं. 2016 में 10 बच्चों से निशुल्क ट्यूशन देने की शुरुआत की थी और आज लगभग चार-पांच सौ बच्चों को निशुल्क शिक्षा देते हैं. यह पाठशाला नियमित रूप से चलता है. बच्चे निशुल्क ट्यूशन लेकर बेहद खुश हैं. डॉक्टर, इंजीनियर और शिक्षक बनने के सपने देखने लगे हैं. इंजीनियर रोहित गरीब बच्चों को मेधावी बनाने में जुटे हुए हैं. यह झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को आर्थिक मदद के साथ शिक्षित करते हैं.
झुग्गी झोपड़ी वाले बच्चों के लिए पहल: इंजीनियर रोहित ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि देश में दो तरह की शिक्षा है. एक गरीब के लिए अलग और अमीर के लिए अलग. इसको देखते हुए हमने गरीब बच्चों को पढ़ाने की शुरुआत 2016 में किया. इंजीनियर रोहित कुमार ने कहा कि जब मैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था तो मुझे गरीब बच्चों में शिक्षा का अभाव नजर आया, मैं पंजाब में गरीब बच्चों को पढ़ना शुरू किया और उसके बाद पटना में आकर के इसकी शुरुआत की. पहले बच्चे कम आते थे लेकिन धीरे-धीरे बच्चों की संख्या बढ़ाती गई.
इंजीनियर रोहित ने लिया इनिशियेटिव: उत्तरी मंदिर में 100 बच्चे प्रतिदिन आते हैं. क्लास नर्सरी से लेकर 10th तक के बच्चे यहां पर क्लास लेने के लिए आते हैं. यह वह बच्चे हैं जिनके पिता रिक्शा चलाते हैं, मजदूर ड्राइवर हैं और बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ हैं. वह बच्चे यहां आकर के पढ़ाई करते हैं. प्रतिदिन शाम में 4:00 बजे से लेकर के 6:00 बजे तक इन बच्चों को हिंदी, मैथ, इंग्लिश, कंप्यूटर का ज्ञान दिया जाता है. उन्होंने बताया कि उत्तरी मंदिर हथुआ राज ज्ञानोदय संस्कृत महाविद्यालय, एन कॉलेज, जेडी विमेंस कॉलेज में प्रतिदिन शाम में क्लास चलाया जाता है. राजधानी के 15 टीचर यहां फैकल्टी के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं.