देहरादून: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी है. इस कड़ी में ED ने नरूला बंधुओं की कुल 9.67 करोड़ की संपत्ति मनी लांड्रिंग एक्ट 2002 के तहत अटैच की है. बनमीत नरूला और परविंदर नरूला पर अवैध ड्रग्स की बिक्री के माध्यम से संपत्ति जुटाने का आरोप लगा है. अवैध रूप से वित्तीय लेनदेन के मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने अपनी जांच शुरू की थी. इसके बाद पहले परमिंदर नरूला की गिरफ्तारी की गई. उनके बाद बनमीत नरूला को भी ED ने गिरफ्तार किया. नरूला बंधुओं की 9 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को अटैच किये जाने की पुष्टि ED के अधिकारियों ने की है.
बनमीत नरूला प्रवर्तन निदेशालय की जांच के घेरे में फंस चुका है. इसके अलावा उसके भाई परमिंदर से भी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं. इस दौरान अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की भी बात सामने आ रही है. अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर बनमीत नरूला को ईडी ने तब गिरफ्तार किया जब वह अमेरिका से जमानत पर छूट कर भारत आया था. उत्तराखंड में ही रह रहे उसके भाई परमिंदर को पहले ही ईडी गिरफ्तार कर चुकी थी.