धमतरी:आमझर और मुहकोट के जंगल में माओादियों से मुठभेड़ हुई. रविवार दोपहर से चल रही मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर हुआ है. पुलिस के एक आला अफसर के मुताबिक एनकाउंटर में कई नक्सली भी जख्मी हुए हैं. एनकाउंटर वाली जगह पर सघन सर्चिंग अभियान नक्सलियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा है.
धमतरी में नक्सलियों से एनकाउंटर, एक माओवादी ढेर - Encounter with Naxalites - ENCOUNTER WITH NAXALITES
धमतरी के आमझर और मुहकोट के जंगल के बीच नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर हुए है. मारे गए माओवादी के पास से हथियार भी बरामद हुआ है. इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है . पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ धमतरी जिले के खल्लारी पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र में हुआ.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 23, 2024, 8:20 PM IST
|Updated : Jun 23, 2024, 8:57 PM IST
आमझर और मुहकोट के जंगलों में मुठभेड़:फोर्स धमतरी के नक्सल प्रभावित इलाके में रुटीन सर्चिंग अभियान पर रही. सर्चिंग के दौरान जब फोर्स आमझर और मुहकोट के जंगलों में पहुंची तो घात लगाए नक्सलियों ने गोलीबारी शुरु कर दी. जवानों ने भी तुरंत पोजिशन लेते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. दोपहर को शुरु हुई मुठभेड़ देर शाम तक चली. पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि एनकाउंटर में कई नक्सली जख्मी हुए हैं. मुठभेड़ की पुष्टि खुद जिले के एसपी ने की है.
रुक रुककर हो रही दोनों ओर से फायरिंग:खल्लारी का आमझर और मुहकोट जंगल लंबे वक्त से नक्सल प्रभावित इलाका रहा है. नक्सलियों की मौजूदगी के चलते इलाके में रुटीन सर्चिंग अभियान हमेशा से चलता रहा है. कई बार नक्सली दूसरी जगहों पर बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद इन इलाकों में घुस आते हैं. रविवार को सुकमा के जगरगुंडा में कैंप की ओर जा रहे जवानों की गाड़ी नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ गई. घटना में दो जवान शहीद हो गए. शहीद होने वाले जवानों में एक जवान केरल और दूसरा यूपी का रहने वाला है.