श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से दो जवान जख्मी हुए हैं, जिसमें एक जवान सेना का और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस का है.
सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने सोपोर के राफियाबाद क्षेत्र के हादीपोरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. जब सुरक्षा बलों की टीम संदिग्ध स्थान के पास पहुंची, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए.