बीजापुर:छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर बासागुड़ा पामेड़ क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी. जंगल में नक्सलियों के मौजदूगी पर जवानों ने मोर्चा संभालते हुए उनको ललकारा. नक्सलियों ने फायरिंग कर वहां से भागने की कोशिश की. जवानों ने उनको घेरकर जवाबी हमला किया. फोर्स की जवाबी फायरिंग में तीन नक्सली ढेर हुए. मारे गए तीनों नक्सलियों के शव और हथियार भी मौके से बरामद हुए हैं.
तीन नक्सली ढेर:एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन चल रहा है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के लिए शुक्रवार को भी संयुक्त फोर्स जंगल में गई थी. जवान जब जंगल के भीतर नक्सलियों के कोर इलाके में पहुंचे तो उनकी मुठभेड़ माओवादियों से हुई. जवानों ने बहादुरी का परिचय देते हुए तीन माओवादियों को मौके पर भी ढेर कर दिया. बाकी नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले.
फोर्स रुटीन सर्चिंग अभियान पर निकली थी. हमारे सभी जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं. :राजेंद्र यादव, बीजापुर,पुलिस अधीक्षक
बस्तर आईजी ने की पुष्टि: बस्तर आईजी सुंदराज पी ने बताया कि उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ गांव के ट्राइ जंक्शन पर सुबह 11 बजे ये मुठभेड़ हुई. जवानों की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए निकली थी. एंटी नक्सल ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड और जिला पुलिस के जवान शामिल थे. अभियान में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन भी शामिल थी. मौके से गोलाबारी बंद होने के बाद दो नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. एक सेल्फ लोडिंग एसएलआर रायफल मिला है. मौके से बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर के गोले भी मिले हैं. जो गोले मिले हैं उसे नक्सलियों ने खुद तैयार किया है.