जम्मू : सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार शाम को रियासी इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम ने एक बहुत ही विशिष्ट इनपुट पर रियासी में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान जब संयुक्त टीम संदिग्ध क्षेत्र की ओर बढ़ी, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने संयुक्त दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
जम्मू क्षेत्र के सहायक पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने चस्साना रियासी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत शिकारी इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से कुछ राउंड फायरिंग की गई और इलाके की घेराबंदी कर दी गई.
इस बीच, जिला पुलिस रियासी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि विशिष्ट सूचना मिलने के बाद आज दोपहर एक बजे के आसपास एक ऑपरेशन शुरू किया गया था. इस बीच आतंकवादियों पीएस चस्साना इलाके में संपर्क स्थापित हो गया. सुरक्षाबलों के द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है.
उल्लेखनीय है कि 9 जून 2024 को आतंकवादियों ने रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला किया था, जिसमें नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 41 घायल हो गए थे. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. यहां पर भी आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मेंढर के गुरसाई टॉप के पठानतीर इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. इसी दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 25 सितंबर को पुंछ और राजौरी जिलों में मतदान होना है.
ये भी पढ़ें- बडगाम में BSF जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 3 की मौत, 32 जवान घायल