छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ - ENCOUNTER AT BIJAPUR

नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर मुठभेड़ हुई है.

Encounter Underway In Bijapur
जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2025, 3:23 PM IST

Updated : Jan 16, 2025, 3:34 PM IST

बीजापुर: साल 2025 की शुरुआत से ही नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज हो गया है. आज एक बार फिर सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर और मारूर बाका के बीच यह मुठभेड़ हो रही है. जवानों और नक्सिलयों के बीच रुक रुककर फायरिंग हो रही है. एनकाउंटर में डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा और डीआरजी दंतेवाड़ा की टीम शामिल है. मुठभेड़ सुबह 9 बजे से जारी है.

बार्डर एरिया में एनकाउंटर: जिस जगह पर एनकाउंटर हो रहा है वो एरिया तेलंगाना और छ्तीसगढ़ की सीमा का है. एनकाउंटर वाली जगह से जवानों ने कई हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस की ओर नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि नहीं कई गई है. एनकाउंटर की पुष्टि जरुर बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने की है.

बीजापुर के बार्डर एरिया में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी है. दोनों ओर से रुक रुककर फायरिंग हो रही है - चंद्रकांत गोवर्ना, एएसपी, बीजापुर

बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन: नक्सलियों के खात्मे के लिए बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. माओवाद को खत्म करने के लिए बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों के कैंप खोले जा रहे हैं. पुलिस कैंपों की मदद से बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के काम किए जा रहे हैं. नक्सलियों के कोर एरिया कहे जाने वाले इलाकों में कैंप खुलने से सुरक्षा के इंतजाम चाक चौबंद हुए हैं.

नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन तय की है. केंद्रीय गृहमंत्री शाह के मुताबिक 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. माओवाद के खात्मे के लिए बस्तर में सरकार ने नियद नेल्लानार और लोन वर्राटू जैसी योजनाएं भी चलाई हैं. दोनों योजनाओं के तहत सरेंडर करने वाले नक्सिलयों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाती है.

बीजापुर के बासागुड़ा में IED ब्लास्ट, एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी कर रहे 2 जवान घायल, रायपुर रेफर
बम बनाने वाला एक्सपर्ट नक्सली ढेर, सुकमा में हुआ था एनकाउंटर, लॉन्चर बरामद
सुकमा एनकाउंटर में 3 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, नक्सलियों के शव बरामद
Last Updated : Jan 16, 2025, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details