सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ का एक कुत्ता इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी दी कि नक्सल विरोधी गश्त के दौरान जवानों के साथ गया कुत्ता आईईडी की चपेट में आया है.
बस्तर में सीआरपीएफ का डॉग जख्मी: सुकमा जिले के छीनगेलुर गांव के पास बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे आईईडी विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में तीन वर्षीय नर बेल्जियन शेफर्ड ट्रैकर कुत्ते एंड्रो के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया है. अच्छी बात यह है कि कुत्ता सुरक्षित है. फिलहाल बीजापुर जिले के एक अस्पताल में डॉग की मेडिकल केयर की जा रही है.
एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी टीम: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के डॉग ने 229वीं बटालियन की 'अल्फा' कंपनी के जवानों की जान बचाई. सभी जवान नक्सल विरोधी अभियान के तहत इलाके में गश्त कर रहे थे.
ट्रेंड डॉग्स करते हैं बमों को खोजने का काम: आपको बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और अन्य सुरक्षा बल विभिन्न राज्यों के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में ऑपरेशन के लिए आईईडी और बूबी ट्रैप को सूंघने के लिए प्रशिक्षित कुत्तों का बड़े पैमाने पर उपयोग करते हैं. पूरे बस्तर में नक्सलियों के खात्मे के लिए एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है.