ETV Bharat / state

भाटापारा में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, शिवरतन शर्मा के खिलाफ FIR की मांग, थाने के बाहर से ETV भारत की रिपोर्ट - BHATAPARA ASSAULT INCIDENT

भाटापारा में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट के बाद माहौल गर्म है.कांग्रेस नेता शिवरतन शर्मा पर FIR की मांग पर अड़े हैं.

Bhatapara assault incident
शिवरतन शर्मा के खिलाफ FIR की मांग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2025, 7:09 PM IST

बलौदाबाजार : भाटापारा नगरपालिका के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई जूतमपैजार के बाद माहौल गर्म है. कांग्रेस ने बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. कांग्रेस एफआईआर की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई.


क्यों हुआ विवाद : भाटापारा नगर पालिका के लोकार्पण कार्यक्रम में बीजेपी नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था. कार्यक्रम के आयोजन से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह जानकारी मिली.जिसके बाद उन्होंने इसका विरोध करना शुरू किया. कांग्रेस का आरोप था कि इस उद्घाटन कार्यक्रम में जानबूझकर उनके स्थानीय विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष और पार्टी के पार्षदों को शामिल नहीं किया गया, ताकि बीजेपी को राजनीतिक लाभ मिल सके. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि ये एक सुनियोजित प्रयास था, जिसका उद्देश्य कांग्रेस की उपस्थिति को नकारा करना और बीजेपी का वर्चस्व स्थापित करना था.कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने इस कार्यक्रम का आयोजन केवल राजनीतिक उद्देश्य से किया.

भाटापारा में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)



मारपीट और विवाद का बढ़ना : कांग्रेस विधायक इंद्र कुमार साव ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला किया. पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसियों पर लात-घूंसे चलाए और कुछ कार्यकर्ताओं को दौड़कर मारा. विशेष रूप से विधायक प्रतिनिधि दिवाकर मिश्रा को सबसे ज्यादा मारपीट का सामना करना पड़ा. इसके अलावा, कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी गंभीर चोटें आईं.यह घटना एक कैमरे में कैद हुई, जिसमें शिवरतन शर्मा अपने कार्यकर्ताओं को मारपीट के लिए उकसाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी.

Bhatapara assault incident
शिवरतन शर्मा के खिलाफ FIR की मां (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
ईटीवी भारत पर कांग्रेस विधायक : ETV भारत की टीम ने इस मामले पर ग्राउंड रिपोर्टिंग की और थाने के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से खास बातचीत की.विधायक इंद्र कुमार साव ने कहा कि बीजेपी ने लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताने का भी अवसर नहीं दिया, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है.बीजेपी के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी और शिवरतन शर्मा की उकसाने वाली भूमिका ने इस घटना को और भी उग्र बना दिया. धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक उनके साथ हुए हमले के आरोपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, उनका विरोध जारी रहेगा.

भाजपा के नेताओं ने हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया और शिवरतन शर्मा ने स्वयं हमारे कार्यकर्ताओं को मारने के लिए उकसाया. हमें उनकी गिरफ्तारी की आवश्यकता है- इंद्र कुमार साव, कांग्रेस विधायक

कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेता अपनी दबंगई का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराया और कमजोर किया जा सके. कांग्रेस ने शिवरतन शर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की है और कहा कि इस प्रकार के हमलों का कोई असर नहीं होने वाला है. इसके बजाय, ये हमले कांग्रेस के संघर्ष को और मजबूत बनाएंगे. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि अगर एफआईआर दर्ज नहीं की जाती, तो उनका विरोध और भी उग्र हो सकता है.

अगर एफआईआर नहीं दर्ज की जाती है तो हम अपने विरोध को और भी उग्र करेंगे। भाजपा नेताओं ने हमें हमले का निशाना बनाया है-हितेंद्र ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष

इस हमले में मुझे काफी चोटें आईं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमें दौड़कर पीटा, और यह सब शिवरतन शर्मा की उपस्थिति में हुआ-दिवाकर मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि

क्या है पुलिस का पक्ष : इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने कहा कि कल हुई भाटापारा नगर पालिका उदघाटन कार्यक्रम में हुई झुमाझटकी के विरोध में भाटापारा शहर थाने में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. पुलिस जांच की जा रही हैं और जांच के बाद मिले तथ्यों और सबूतों के आधार पर उच्च कार्यवाही की जाएगी.

एफआईआर की मांग और प्रदर्शन : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में हुई मारपीट के कारण उनके कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं.अब वे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाटापारा शहर थाने का घेराव करना शुरू कर दिया है. इस दौरान करीब 500 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ता थाने के बाहर मौजूद हैं, और उनकी संख्या बढ़ती जा रही है.

इस घटना ने न केवल भाटापारा बल्कि पूरे बलौदाबाजार जिले में राजनीतिक तनाव को बढ़ा दिया है. पुलिस प्रशासन के लिए ये एक बड़ी चुनौती है.कांग्रेस और बीजेपी के बीच ये विवाद अब स्थानीय समाज में भी गहरा प्रभाव डाल सकता है.

लोकार्पण कार्यक्रम बना मारपीट का अखाड़ा, बीजेपी कांग्रेस नेताओं के बीच लड़ाई

ऋण पुस्तिका में जमानत के लिए धोखाधड़ी, आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट, दस्तावेजों में की थी छेड़छाड़

कोरिया मिलेट्स कैफे की 36 दीदीयों का कमाल, 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई, महिला सशक्तिकरण की मिसाल

बलौदाबाजार : भाटापारा नगरपालिका के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई जूतमपैजार के बाद माहौल गर्म है. कांग्रेस ने बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. कांग्रेस एफआईआर की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई.


क्यों हुआ विवाद : भाटापारा नगर पालिका के लोकार्पण कार्यक्रम में बीजेपी नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था. कार्यक्रम के आयोजन से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह जानकारी मिली.जिसके बाद उन्होंने इसका विरोध करना शुरू किया. कांग्रेस का आरोप था कि इस उद्घाटन कार्यक्रम में जानबूझकर उनके स्थानीय विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष और पार्टी के पार्षदों को शामिल नहीं किया गया, ताकि बीजेपी को राजनीतिक लाभ मिल सके. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि ये एक सुनियोजित प्रयास था, जिसका उद्देश्य कांग्रेस की उपस्थिति को नकारा करना और बीजेपी का वर्चस्व स्थापित करना था.कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने इस कार्यक्रम का आयोजन केवल राजनीतिक उद्देश्य से किया.

भाटापारा में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)



मारपीट और विवाद का बढ़ना : कांग्रेस विधायक इंद्र कुमार साव ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला किया. पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसियों पर लात-घूंसे चलाए और कुछ कार्यकर्ताओं को दौड़कर मारा. विशेष रूप से विधायक प्रतिनिधि दिवाकर मिश्रा को सबसे ज्यादा मारपीट का सामना करना पड़ा. इसके अलावा, कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी गंभीर चोटें आईं.यह घटना एक कैमरे में कैद हुई, जिसमें शिवरतन शर्मा अपने कार्यकर्ताओं को मारपीट के लिए उकसाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी.

Bhatapara assault incident
शिवरतन शर्मा के खिलाफ FIR की मां (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
ईटीवी भारत पर कांग्रेस विधायक : ETV भारत की टीम ने इस मामले पर ग्राउंड रिपोर्टिंग की और थाने के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से खास बातचीत की.विधायक इंद्र कुमार साव ने कहा कि बीजेपी ने लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताने का भी अवसर नहीं दिया, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है.बीजेपी के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी और शिवरतन शर्मा की उकसाने वाली भूमिका ने इस घटना को और भी उग्र बना दिया. धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक उनके साथ हुए हमले के आरोपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, उनका विरोध जारी रहेगा.

भाजपा के नेताओं ने हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया और शिवरतन शर्मा ने स्वयं हमारे कार्यकर्ताओं को मारने के लिए उकसाया. हमें उनकी गिरफ्तारी की आवश्यकता है- इंद्र कुमार साव, कांग्रेस विधायक

कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेता अपनी दबंगई का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराया और कमजोर किया जा सके. कांग्रेस ने शिवरतन शर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की है और कहा कि इस प्रकार के हमलों का कोई असर नहीं होने वाला है. इसके बजाय, ये हमले कांग्रेस के संघर्ष को और मजबूत बनाएंगे. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि अगर एफआईआर दर्ज नहीं की जाती, तो उनका विरोध और भी उग्र हो सकता है.

अगर एफआईआर नहीं दर्ज की जाती है तो हम अपने विरोध को और भी उग्र करेंगे। भाजपा नेताओं ने हमें हमले का निशाना बनाया है-हितेंद्र ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष

इस हमले में मुझे काफी चोटें आईं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमें दौड़कर पीटा, और यह सब शिवरतन शर्मा की उपस्थिति में हुआ-दिवाकर मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि

क्या है पुलिस का पक्ष : इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने कहा कि कल हुई भाटापारा नगर पालिका उदघाटन कार्यक्रम में हुई झुमाझटकी के विरोध में भाटापारा शहर थाने में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. पुलिस जांच की जा रही हैं और जांच के बाद मिले तथ्यों और सबूतों के आधार पर उच्च कार्यवाही की जाएगी.

एफआईआर की मांग और प्रदर्शन : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में हुई मारपीट के कारण उनके कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं.अब वे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाटापारा शहर थाने का घेराव करना शुरू कर दिया है. इस दौरान करीब 500 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ता थाने के बाहर मौजूद हैं, और उनकी संख्या बढ़ती जा रही है.

इस घटना ने न केवल भाटापारा बल्कि पूरे बलौदाबाजार जिले में राजनीतिक तनाव को बढ़ा दिया है. पुलिस प्रशासन के लिए ये एक बड़ी चुनौती है.कांग्रेस और बीजेपी के बीच ये विवाद अब स्थानीय समाज में भी गहरा प्रभाव डाल सकता है.

लोकार्पण कार्यक्रम बना मारपीट का अखाड़ा, बीजेपी कांग्रेस नेताओं के बीच लड़ाई

ऋण पुस्तिका में जमानत के लिए धोखाधड़ी, आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट, दस्तावेजों में की थी छेड़छाड़

कोरिया मिलेट्स कैफे की 36 दीदीयों का कमाल, 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई, महिला सशक्तिकरण की मिसाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.