जम्मू : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ कठुआ जिले के कोग मंडली गांव में हो रही है. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है. वहीं एक आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. इस संबंध में सहायक पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने बिलावर कठुआ पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में कोग (मांडली) गांव में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान सुरक्षा बलों का आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया और दोनों ओर से कुछ राउंड फायरिंग हुई है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
मंडली इलाके में चल रही मुठभेड़ पर एडीजीपी जम्मू आनंद जैन ने कहा, 'कल हमें सूचना मिली थी कि इस इलाके में आतंकी मौजूद हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया गया. इस मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल बशीर अहमद शहीद हो गए. एएसआई नियाज सहित दो अन्य जवान घायल हुए हैं और उनकी हालत स्थिर है. सूचना थी कि इस इलाके में 3-4 आतंकी मौजूद हैं. तलाशी अभियान जारी है.सूचना है कि ये विदेशी आतंकी हैं, तलाशी अभियान के बाद और जानकारी सामने आएगी.