दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के गुर्गों की पुलिस से मुठभेड़, फायरिंग के बाद दो गिरफ्तार - POLICE ENCOUNTER IN PUNJAB

पंजाब में गैंगस्टर हर दिन बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस पूरी तरह सतर्क है. आज पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हुई.

police encounter in punjab
पुलिस हिरासत में अपराधी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 25, 2025, 2:42 PM IST

तरनतारन:पंजाब के तरनतारन में गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के गुर्गे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस घटना में प्रभ दासूवाल के दो गुर्गे के घायल होने की सूचना है. खिमकरण के गांव भूरा कोनन में यह मुठभेड़ हुई. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों के पैर में गोली लगी है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि वो कहां जा रहे थे.

कैसे हुई मुठभेड़ः इस संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए तरनतारन के एसपी डी अजय राज ने बताया कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि मस्तगढ़ से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल भूरिया गांव की तरफ आ रही है. इसके बाद पुलिस ने उस संदिग्ध मोटरसाइकिल को रुकने के लिए इशारा किया. चालक, मोटरसाइकिल रोकने की बजाय उसने तेजी से भागने लगा. इस दौरान पुलिस पर फायरिंग भी की. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दोनों को गोली लग गई और वे घायल हो गए.

तरनतारऩ के एसपी. (ETV Bharat)

"इनके पास से 32 बोर के हथियार, 2 जिंदा राउंड और 3 फायर किए गए कारतूसों के खोखे बरामद किए गए हैं. ये गैंगस्टर प्रभ दासूवाल और अफरीदी के आदेश पर लोगों से फिरौती मांगते थे और पैसे वसूलने के बाद उन्हें आगे भेज देते थे."- डी अजय राज, तरनतारन के एसपी

इसी बाइक से जा रहे थे अपराधी. (ETV Bharat)

फिरौती मांने के आरोपः पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधियों की पहचान प्रकाश सिंह और प्रभदीप सिंह के रूप में हुई है. पिछले दिन अफरीदी और गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के इशारे पर हलका खेमकरण में कई लोगों से फिरौती मांगी थी. फिरौती नहीं देने वाले कई लोगों पर गोलियां भी चलाई थीं. पुलिस इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.

इसे भी पढ़ेंःमोहाली में मुठभेड़ के बाद दो शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details