गुरुग्राम :सांपों के ज़हर की तस्करी के केस में जमानत के बाद बिग बॉस ओटीटी-2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव को गुरुग्राम कोर्ट से राहत मिल गई है. एल्विश यादव को उत्तर प्रदेश पुलिस शनिवार को गुरुग्राम कोर्ट लेकर पहुंची थी.
एल्विश यादव को मिली जमानत :गुरुग्राम लाए जाने के बाद एल्विश यादव को मजिस्ट्रेट अक्षय कुमार की कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में गुरुग्राम की सेक्टर 53 थाना पुलिस भी पहुंची, जहां कोर्ट ने एल्विश की कस्टडी को गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिया. गुरुग्राम पुलिस ने इसके बाद यूट्यूबर सागर ठाकुर से मारपीट के मामले में एल्विश यादव के बयान दर्ज किए और फिर उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद गुरुग्राम कोर्ट ने एल्विश यादव को जमानत दे दी. आपको बता दें कि यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर की शिकायत के बाद एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने केस दर्ज किया था. एल्विश यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर से मारपीट की थी, जिसका एक वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में एल्विश यादव यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर को थप्पड़ मारते हुए नज़र आए थे.