हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

एल्विश यादव को फिर से बड़ी राहत, यूट्यूबर सागर ठाकुर मारपीट केस में गुरुग्राम कोर्ट से मिली जमानत - Elvish yadav Gets Bail - ELVISH YADAV GETS BAIL

Elvish yadav Gets Bail from Gurugram Court : एल्विश यादव को एक और केस में राहत मिली है. यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर से मारपीट मामले में बिग बॉस ओटीटी-2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव को गुरुग्राम कोर्ट ने जमानत दे दी है. पिछले दिनों एल्विश यादव ने मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर से मारपीट की थी , जिसका एक वीडियो भी सामने आया था. वहीं पेशी के दौरान एल्विश के पिता उन्हें गले लगाते हुए नज़र आए, जिस पर थाना प्रभारी ने नाराज़गी भी जताई.

Elvish yadav Gets Bail from Gurugram Court Youtuber Sagar Thakur Beaten Case Bigg Boss OTT 2 Winner Youtuber Elvish Yadav Snake Case
एल्विश यादव को राहत

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 23, 2024, 5:25 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 5:34 PM IST

एल्विश यादव को गुरुग्राम कोर्ट से मिली जमानत

गुरुग्राम :सांपों के ज़हर की तस्करी के केस में जमानत के बाद बिग बॉस ओटीटी-2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव को गुरुग्राम कोर्ट से राहत मिल गई है. एल्विश यादव को उत्तर प्रदेश पुलिस शनिवार को गुरुग्राम कोर्ट लेकर पहुंची थी.

एल्विश यादव को मिली जमानत :गुरुग्राम लाए जाने के बाद एल्विश यादव को मजिस्ट्रेट अक्षय कुमार की कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में गुरुग्राम की सेक्टर 53 थाना पुलिस भी पहुंची, जहां कोर्ट ने एल्विश की कस्टडी को गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिया. गुरुग्राम पुलिस ने इसके बाद यूट्यूबर सागर ठाकुर से मारपीट के मामले में एल्विश यादव के बयान दर्ज किए और फिर उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद गुरुग्राम कोर्ट ने एल्विश यादव को जमानत दे दी. आपको बता दें कि यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर की शिकायत के बाद एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने केस दर्ज किया था. एल्विश यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर से मारपीट की थी, जिसका एक वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में एल्विश यादव यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर को थप्पड़ मारते हुए नज़र आए थे.

एल्विश यादव को पिता ने गले लगाया :वहीं गुरुग्राम कोर्ट में पेशी के दौरान एल्विश यादव के पिता ने बेटे को गले लगाया और एल्विश यादव से कुछ कहा जिस पर साथ खड़े थाना प्रभारी ने नाराज़गी जताई और पूछा कि कौन है.? इस पर एल्विश यादव ने बताया कि वे उनके पिता हैं. इसके बाद एसएचओ ने कहा कि आप एल्विश से दूर रहें, जमानत हो जाने के बाद एल्विश से आप मिल सकेंगे. इसके बाद जब गुरुग्राम कोर्ट ने एल्विश यादव को जब जमानत दे दी तो वे काफी खुश नज़र आए, हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की और कार में बैठकर वहां से रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें :एल्विश यादव की लग्जरी लाइफ...करोड़ों का घर, कारों का मेला, जानिए पूरी डिटेल्स

Last Updated : Mar 23, 2024, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details