देहरादून (उत्तराखंड): कहते हैं राजनीति में ऊंट किस करवट बैठेगा कहा नहीं जा सकता है, इसलिए नेता वोटरों को रिझाने में जुटे हुए हैं. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की गुलाबी ठंड में सियासी पारा हाई हो गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही प्रत्याशियों के खर्चों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. निर्वाचन आयोग की ओर से प्रत्याशियों पर निगरानी रखने के लिए न सिर्फ तंत्र विकसित किए हैं, बल्कि कई तरह के नियम कायदे भी बनाए हैं. जिसके तहत प्रचार-प्रसार के दौरान इस्तेमाल होने वाली चीजों का खर्च प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा.
प्रचार-प्रसार में जुटे प्रत्याशी:भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तिथियों का ऐलान होने के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जारी तिथियों के अनुसार पहले चरण यानी 19 अप्रैल को प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 20 मार्च को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. जिसके बाद ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गए हैं. ऐसे में नामांकन करने की अंतिम तिथि यानी 27 मार्च के बाद प्रत्याशी धुआंधार प्रचार-प्रसार में जुट जाएंगे.
खर्च का हिसाब रखेगा चुनाव आयोग:लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान प्रत्याशी जिन भी चीजों का इस्तेमाल करेंगे, उन सबका निर्वाचन आयोग की ओर से जारी रेट लिस्ट के अनुसार, प्रत्याशियों के चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा. हालांकि, निर्वाचन आयोग ने जिलेवार स्टैंडर्ड रेट लिस्ट जारी किया है. क्योंकि, उत्तराखंड राज्य पर्वतीय राज्य होने के चलते प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में तो चीजों के रेट सामान्य होते हैं लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में चीजों के रेट थोड़े अधिक होते हैं. इसके साथ ही संबंधित जिले में महंगाई की स्थिति के आधार पर रेट तय किए जाते हैं. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार एक गन्ने के रस के गिलास से लेकर खाने की डिस्पोजल थाली का हिसाब भी चुनाव खर्चे में देना होगा.
प्रत्याशियों के खाते में जोड़ा जाएगा खर्च:लोकसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने प्रति प्रत्याशी अधिकतम 95 लाख रुपए के खर्च की सीमा तय की है. प्रचार-प्रसार के दौरान प्रत्याशियों की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली चीजों का खर्च प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा. जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने जिलेवार स्टैंडर्ड रेट लिस्ट जारी कर दिया है. जारी किए गए रेट लिस्ट में चुनाव प्रचार के दौरान इस्तेमाल होने वाली चीजों के रेट मेंशन किए गए, जिसके आधार पर ही प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा जाएगा. इसके लिए प्रत्याशी को एक्सपेंस रजिस्टर भी मेंटेन करना होगा.
चुनाव आयोग ने खर्च के रेट किए तय:टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए तय रेट लिस्ट के अनुसार, अगर कोई प्रत्याशी किसी को चाय पिलाता है तो उसके खाते में प्रति चाय 10 रुपए और प्रति समोसा 12 रुपए जोड़ा जाएगा. साथ ही प्रति नींबू शिकंजी 15 रुपए, दिन और रात के खाने के लिए 100 रुपए प्रति यूनिट, आधा लीटर पानी की बोतल 12 रुपए प्रति बोतल, 7 सीटर सोफा का रेट प्रति सोफा 655 रुपए प्रतिदिन तय किया गया है. इसके साथ ही अगर आतिशबाजी की जाती है तो आतिशबाजी का खर्च 6000 रुपए जोड़ा जाएगा. इसके अलावा ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिदिन के हिसाब से 5100 रुपए जोड़ा जाएगा. चुनाव के दौरान माला का भी बड़े स्तर पर इस्तेमाल होता है. ऐसे में गेंदे की बड़ी माला का रेट 130 रुपए प्रति माला तय किया गया है, जबकि विशाल माला का रेट 3000 रुपए होगा. इसके साथ ही प्रति प्लास्टिक कुर्सी का प्रतिदिन किराया 13 रुपए जोड़ा जाएगा.
पर्वतीय अंचलों के लिए खर्च की अलग है सीमा:अल्मोड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए तय रेट लिस्ट के अनुसार, अगर कोई प्रत्याशी किसी को चाय पिलाता है तो उसके खाते में प्रति चाय 10 रुपए और प्रति समोसा 15 रुपए जोड़ा जाएगा. साथ ही प्रति नींबू शिकंजी 15 रुपए, दिन और रात के खाने के लिए 120 रुपए प्रति यूनिट, एक लीटर पानी की बोतल 20 रुपए प्रति बोतल, 7 सीटर सोफा का रेट प्रति सोफा 1200 रुपए प्रतिदिन तय किया गया है. इसके साथ ही अगर आतिशबाजी की जाती है तो आतिशबाजी का खर्च 5000 रुपए जोड़ा जाएगा. ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रति घंटा के हिसाब से 700 रुपए जोड़ा जाएगा. ऐसे में गेंदे की बड़ी माला का रेट 100 रुपए प्रति माला तय किया गया है, जबकि विशाल माला का रेट 1500 रुपए होगा. इसके साथ ही प्रति प्लास्टिक कुर्सी का प्रतिदिन किराया 15 रुपए जोड़ा जाएगा.
नैनीताल लोकसभा सीट पर ये है खर्च की सीमा:नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए तय रेट लिस्ट के अनुसार, अगर कोई प्रत्याशी किसी को चाय पिलाता है तो उसके खाते में प्रति चाय 10 रुपये और प्रति समोसा 10 रुपए जोड़ा जाएगा. साथ ही प्रति नींबू शिकंजी 10 रुपए, दिन और रात के खाने के लिए 90 रुपए प्रति यूनिट, एक लीटर पानी की बोतल 20 रुपए प्रति बोतल, 5 सीटर सोफा का रेट प्रति सोफा 500 रुपए प्रतिदिन तय किया गया है. इसके साथ ही अगर आतिशबाजी की जाती है तो प्रति घंटा आतिशबाजी का खर्च 6,000 रुपए जोड़ा जाएगा. इसके अलावा ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिदिन के हिसाब से 3,000 रुपए जोड़ा जाएगा. चुनाव के दौरान माला का भी बड़े स्तर पर इस्तेमाल होता है. ऐसे में गेंदे की बड़ी माला का रेट 300 रुपए प्रति माला तय किया गया है. जबकि विशाल माला का रेट 2000 रुपए होगा. इसके साथ ही प्रति प्लास्टिक कुर्सी का प्रतिदिन किराया 10 रुपए जोड़ा जाएगा.
हरिद्वार सीट पर चुनाव आयोग ने खर्च किया तय:हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए तय रेट लिस्ट के अनुसार, अगर कोई प्रत्याशी किसी को चाय पिलाता है तो उसके खाते में प्रति चाय 10 रुपए और प्रति समोसा 12 रुपए जोड़ा जाएगा. साथ ही प्रति नींबू शिकंजी 20 रुपए, दिन और रात के खाने के लिए 110 रुपए प्रति यूनिट, एक लीटर पानी की बोतल 20 रुपए प्रति बोतल, 7 सीटर सोफा का रेट प्रति सोफा 2200 रुपए प्रतिदिन तय किया गया है. इसके अलावा ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिदिन के हिसाब से 4950 रुपए जोड़ा जाएगा. चुनाव के दौरान माला का भी बड़े स्तर पर इस्तेमाल होता है, ऐसे में गेंदे की बड़ी माला का रेट 150 रुपए प्रति माला तय किया गया है, जबकि विशाल माला का रेट 2200 रुपए होगा. इसके अलावा कोई बैंक्विट हॉल बुक करने पर 20,000 रुपए प्रतिदिन किराया जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही प्रति प्लास्टिक कुर्सी का प्रतिदिन किराया 6 रुपए जोड़ा जाएगा.
गढ़वाल लोकसभा सीट पर ये है खर्च की सीमा :गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए तय रेट लिस्ट के अनुसार, अगर कोई प्रत्याशी किसी को चाय पिलाता है तो उसके खाते में प्रति चाय 10 रुपए और प्रति समोसा 10 रुपए जोड़ा जाएगा. साथ ही प्रति बिस्कुट 10 रुपए, दिन और रात के खाने के लिए 100 रुपए प्रति यूनिट, एक लीटर पानी की बोतल 20 रुपए प्रति बोतल, 7 सीटर सोफा का रेट प्रति सोफा 1250 रुपए प्रतिदिन तय किया गया है. इसके साथ ही अगर आतिशबाजी की जाती है तो प्रति आतिशबाजी का खर्च 5,000 रुपए जोड़ा जाएगा. इसके अलावा ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिदिन के हिसाब से 6,000 रुपए जोड़ा जाएगा. चुनाव के दौरान माला का भी बड़े स्तर पर इस्तेमाल होता है. ऐसे में गेंदे की बड़ी माला का रेट 100 रुपए प्रति माला तय किया गया है, जबकि विशाल माला का रेट 3,000 रुपए होगा. इसके साथ ही प्रति प्लास्टिक कुर्सी का प्रतिदिन किराया 10 रुपए जोड़ा जाएगा.
इस बारे में बात करते हुए संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि, चुनाव आयोग ने संबंधित लिस्ट तमाम कैंडिडेट्स को सौंप दी है, ताकि वो इसका पालन कर सकें.
ये भी पढ़ें:
- प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत! गोपेश्वर में गणेश गोदियाल ने किया रोड शो, कोटद्वार में अनिल बलूनी का डोर टू डोर कैंपेन
- कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने BJP पर साधा निशाना, कहा-लोस चुनाव में जनता सिखाएगी सबक