नई दिल्ली:चुनाव आयोग ने तेलंगाना के पूर्व सीएम और भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव को नोटिस जारी किया है. बता दें, चंद्रशेखर राव ने 5 अप्रैल को सिरसिला जिले में एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कांग्रेस पार्टी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस को लेकर आयोग ने आज नोटिस दी है. आयोग ने कहा कि इस नोटिस का जवाब 18 अप्रैल सुबह 11 बजे तक देना है.
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी निरंजन ने केसी आर के बयान पर आपत्ति जताई थी और उन्होंने इसको लेकर आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई. आयोग ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी की. शिकायत के जवाब में सिलसिला जिले के चुनाव अधिकारी राजन्ना ने एक रिपोर्ट दी, जिसमें कहा गया कि पूर्व सीएम केसीआर ने प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की है. शिकायत में केसीआर के बयानों को आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन माना गया है.