सरगुजा: जिंदगी ने मुश्किल परीक्षा ली, लेकिन खिलाड़ी बहनों ने हिम्मत नहीं हारी. यह सफर आसान नहीं था. आर्थिक तंगी, पिता की मौत का दर्द और कई चुनौतियां. लेकिन परिवार का साथ सबसे बड़ी ताकत बना और खुशबू ने कामयाबी हासिल की.
फौलादी हौसले के सामने मुश्किलें बनी बौनी: खुशबू गुप्ता की उम्र 21 साल है. वह बीकॉम फाइनल ईयर में पढ़ रही हैं. छत्तीसगढ़ की उस टीम की अहम खिलाड़ी हैं, जिसने देहरादून में हुए 38वें नेशनल गेम्स में ब्रांज मेडल जीता है. खुशबू की यह कामयाबी कई मायनों में अहम है.
अंबिकापुर की खुशबू बनी मिसाल: कहते हैं कितनी भी बड़ी विपत्ति आ जाये, लेकिन अगर आप का निश्चय दृढ़ है और इरादा पक्का तो फिर सपनों की उड़ान भरने से आपको कोई नहीं रोक सकता है. अंबिकापुर की खुशबू और उसकी बहनों की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. इन बेटियों के हौसले को सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.
मैं 8 सालों से नेट बॉल की प्रैक्टिस कर रही हूं. बीते दिनों में हमने उत्तराखंड के देहरादून में 38वें नेशनल गेम्स में पार्टिसिपेट किया था. मैंने छत्तीसगढ़ को रिप्रेजेंट किया. नेशनल गेम्स में हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया. पहला मैच हमारा हरियाणा दूसरा मैंच पांडिचेरी और तीसरा मैच दिल्ली के साथ था. छत्तीसगढ़ की टीम ने तीनों मैच जीते. अपने पूल में हम विनर रहे - खुशबू गुप्ता, नेटबॉल प्लेयर
बेटियों ने गाड़े सफलता के झंडे: इन बेटियों ने सफलता के कई झंडे गाड़े, लेकिन सफर बेहद कठिन था. आर्थिक अभाव था. पिता अंडे बेचकर परिवार का खर्च चला रहे थे. फिर पिता को कैंसर हो गया और वह काल के गाल में समा गये. बावजूद इसके बेटियों ने हिम्मत नहीं हारी और अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ती गईं.
अंडे की दुकान से चलता था घर: अम्बिकापुर के नरेश गुप्ता अंडे का ठेला लगाकर पत्नी और तीन बेटियों का पालन पोषण करते थे. वह कैंसर की बीमारी से ग्रस्त थे. 14 नवम्बर 2024 को उनकी मौत हो गई. पिता की मौत के बाद बेटियों पर पहाड़ टूट पड़ा. अपनी पढ़ाई, खेल का खर्चा और परिवार का पेट पालना एक बड़ी चुनौती थी. लेकिन नरेश गुप्ता की तीनों बेटियों ने हिम्मत नहीं हारी. सबने मिलकर एक दूसरे का साथ दिया और पिता के साथ देखे सपने को पूरा करने बेटियां निकल पड़ीं.
नेट बॉल में मैं 3 नेशनल खेल चुकी हूं. पहला नेशनल तमिलनाडु, सेकेंड नेशनल नागपुर और थर्ड नेशनल सोनीपत हरियाणा में हुआ था. थर्ड नेशनल में मैंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. पापा का हाल ही में देहांत हुआ है. मुझे घर का भी काम देखना होता है और ग्राउंड पर भी प्रैक्टिस करनी होती है. घर की स्थिति डांवाडोल है. मेरे पिताजी अंडे की दुकान चलाते थे उसी से पूरा घर चलता था - खुशबू गुप्ता, नेटबॉल प्लेयर
नेट बॉल प्लेयर हैं खुशबू: सबसे बड़ी बहन खुशबू गुप्ता नेट बॉल की नेशनल प्लेयर है. उसने नेशनल कैम्प के लिये ट्रॉयल दिया और ट्रॉयल में पास होकर छत्तीसगढ़ की टीम का हिस्सा बनी. इतना ही नहीं देहरादून में आयोजित 38 वीं राष्ट्रीय नेशनल प्रतियोगिता में उसने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.