झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

कल्पना सोरेन को झामुमो संगठन में बड़ा पद देने की तैयारी! विधानसभा चुनाव में हेमंत ही होंगे इंडिया गठबंधन के सीएम फेस - Jharkhand Mukti Morcha - JHARKHAND MUKTI MORCHA

Political rhetoric over Kalpana Soren. गांडेय उपचुनाव जीतने के बाद कल्पना सोरेन के साथ-साथ झामुमो का जोश काफी हाई है. इस बीच संगठन में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी है.

Efforts in Jharkhand Mukti Morcha to give Kalpana Soren big post in party
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 7, 2024, 5:54 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अब झारखंड के राजनीतिक दलों के नेता अब इसी वर्ष के अंत में होने वाले झारखंड विधानसभा की तैयारियों में जुट गए हैं. ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टार प्रचारक के रूप में अपनी भूमिका निभाने वालीं कल्पना सोरेन को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी शुरू हो गयी है. जेएमएम सूत्रों की मानें तो जल्द ही उन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चा का केंद्रीय उपाध्यक्ष या केंद्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

कल्पना सोरेन को झामुमो में बड़ा पद देने की तैयारी को लेकर जेएमएम और बीजेपी नेताओं के बयान (ETV Bharat)

सीता सोरेन के झामुमो छोड़ने के बाद खाली है पद

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय समिति सदस्य मनोज पांडेय ने कहा कि स्टार प्रचारक के रूप में कल्पना सोरेन ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई. आगामी विधानसभा चुनाव में भी वह अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी. उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो की ओर से जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी, उसे वह बखूबी निभाएंगी.

कल्पना सोरेन को मिल सकती है बड़ी जिम्मेवारी लेकिन मुख्यमंत्री फेस हेमंत ही रहेंगे- झामुमो

क्या, 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री फेस कल्पना सोरेन हो सकती हैं. इस सवाल के जवाब में पार्टी नेता मनोज पांडेय ने कहा कि कल्पना सोरेन या मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन हो ये सभी पार्टी के स्टार प्रचारक हो सकते हैं लेकिन मुख्यमंत्री फेस तो हेमंत सोरेन ही होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता जानती है कि हेमंत सोरेन को भाजपा द्वारा साजिश रच कर गलत मामले में फंसाया गया है. झामुमो नेता ने कहा कि जल्द ही अदालत से पाक साफ साबित होकर वह जेल से बाहर आएंगे और सीएम पद के लिए इंडिया ब्लॉक से चेहरा होंगे.

गांडेय से चुनाव जीतकर कल्पना ने बनाई पहचान

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी सह जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने देश और राज्य की राजनीति में तेजी से अपनी पहचान बनाई है. आज की तारीख में उनकी गिनती इंडिया ब्लॉक के बड़े नेताओं में होती हैं. झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के बीमार होने और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के जमीन घोटाले के एक मामले में ईडी की कार्रवाई में जेल चले जाने के बाद कल्पना सोरेन सक्रिय राजनीति में आईं.

कल्पना सोरेन ने दिल्ली, मुंबई और रांची की महारैली में शामिल होकर देश के सामने यह मैसेज देने में सफल रही कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने साजिश रचकर उनके पति को जेल भेजा है. लोकसभा चुनाव के दौरान, कल्पना सोरेन इंडिया गठबंधन और झामुमो की ओर से सबसे बड़े स्टार प्रचारक के रूप में डेढ़ सौ से ज्यादा चुनावी सभाएं कीं. अपने लिए गांडेय में वोट मांगीं तो सहयोगी दलों कांग्रेस, राजद और झामुमो के अन्य उम्मीदवारों के लिए भी चुनावी सभाएं कीं.

कल्पना सोरेन को झामुमो में जिम्मेदारी देना, उनका आंतरिक मामला- भाजपा

कल्पना सोरेन को झामुमो में बड़ी जिम्मेदारी देने की सुबुगाहत पर झारखंड भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि यह झामुमो का आंतरिक मामला है. भाजपा नेता ने कहा कि जिस दिन हेमंत सोरेन जेल गए उसी दिन से कल्पना सोरेन को राज्य की राजनीति में स्थापित करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी व्यक्ति अगले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से चेहरा हो उसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है और इस सरकार की विदाई तय है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड की राजनीति में कल्पना सोरेन की हुई विधिवत इंट्री, तीन माह में साबित की अपनी योग्यता, गांड़ेय की जनता का मिला आशीर्वाद - Gandey By Election Result

इसे भी पढ़ें- गांडेय की जीत जनता की जीत है, सर्टिफिकेट लेने के बाद कहा- सबको कल्पना का जोहार - Gandey Assembly By Election

इसे भी पढ़ें- झारखंड को मणिपुर बनाना चाहती है भाजपा, जेल में हेमंत सोरेन को है खतरा! कल्पना सोरेन का सीधा हमला, स्टेन स्वामी केस का दिया हवाला - Kalpana Soren On Hemant Safety In Jail

ABOUT THE AUTHOR

...view details