उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

अखिलेश के 'माफिया बनाम मठाधीश' वाले बयान पर मचा बवाल, भड़का हरिद्वार का संत समाज, फूंका पुतला - Akhilesh Yadav controversy - AKHILESH YADAV CONTROVERSY

Akhilesh Yadav Statement controversy यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए सांसद अखिलेश यादव द्वारा की गई टिप्पणी से संत समाज पूरे देश में धरना-प्रदर्शन कर रहा है. इसी क्रम में आज हरिद्वार में संत समाज सड़कों पर उतरा. संत समाज ने अखिलेश यादव का पुतला दहन किया.

Akhilesh Yadav Statement controversy
अखिलेश के बयान से संतों में गुस्सा (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2024, 3:36 PM IST

Updated : Sep 22, 2024, 6:48 PM IST

हरिद्वार:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव के 'मठाधीश और माफिया' वाले बयान से संत समाज में भारी आक्रोश है. इसी कड़ी में आज संत समाज ने कनखल के चौक बाजार में अखिलेश यादव का पुतला दहन किया. साथ ही उनको चेतावनी दी कि अगर उन्होंने अपने बयान के लिए संतों और सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगी, तो वह अखिलेश यादव का पूरे देश में पुतला फूंकेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे.

अयोध्या में संतों ने किया धरना-प्रदर्शन:बता दें कि अखिलेश यादव द्वारा योगी आदित्यनाथ के लिए 'मठाधीश और माफिया में कोई फर्क नहीं होता' वाली टिप्पणी की गई थी. इस टिप्पणी से पूरे देश के साधु-संतों में आक्रोश है. अयोध्या से लेकर हरिद्वार तक संत समाज प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर रहा है.

स्वामी रूपेंद्र प्रकाश बोले संतों से माफी मांगें अखिलेश:श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमारे सनातन धर्म के प्रहरी संतों के बारे में जिस प्रकार की टिप्पणी की है, वह बहुत ही अशोभनीय है. हम उनकी निंदा करते हैं, उन्हें सारे संत समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब अखिलेश यादव टिप्पणी को लेकर लीपा-पोती कर रहे हैं.

अखिलेश के 'माफिया बनाम मठाधीश' वाले बयान पर मचा वबाल (VIDEO-ETV Bharat)

योगी आदित्यनाथ का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा संत समाज:महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने बताया कि अगर उन्होंने ये टिप्पणी योगी आदित्यनाथ पर की है, तो वो संत समाज का अपमान है, क्योंकि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मठ के महंत हैं और राजनेता बाद में है. उन्होंने कहा कि संत समाज गोरखपुर मठ के महंत योगी आदित्यनाथ का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. वहीं, जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने भी नाराजगी जाहिर की है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 22, 2024, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details