गलत आचरण करने वाले शिक्षकों को चेतावनी कोटा. प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायतराज मंत्री मदन दिलावर शनिवार को कोटा दौरे पर रहे. उन्होंने कोटा शहर के महावीर नगर में साइकिल वितरण और जिले के रामगंजमंडी में स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने कहा कि अब स्कूलों में पाठ्यक्रम भी बदला जाएगा. उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी के पाठ्यक्रमों में अकबर को महान पढ़ाया गया है. यहां तक की चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह को आतंकवादी बता दिया, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ऐसे पूरे पाठ्यक्रम की समीक्षा की जाएगी.
दिलावर ने कहा कि महाराणा प्रताप और अकबर के बीच युद्ध हुआ है, दोनों में कोई तो राष्ट्रद्रोही व देश का दुश्मन था. महाराणा प्रताप ने मेवाड़ की रक्षा के लिए सब कुछ किया है, अकबर आक्रांता था, वह कैसे महान हो सकता है, लेकिन हमें यह पढ़ाने के कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि यहां तक कि शिवाजी को पहाड़ी चूहा पढ़ाया गया. एनसीईआरटी की बुक में पढ़ाया गया कि भगत सिंह व चंद्रशेखर आतंकवादी थे. क्या कहना चाहते थे, हमें क्या सीखना चाहते थे, देश के साथ गद्दारी की, उनका पाठ पढ़ाया है. कोई भी पाठ्य पुस्तक हो, हमारे नंबर आएंगे हम फेल हो जाए, लेकिन कभी भी हम अकबर को महान नहीं पढ़ सकते हैं. मैं कोशिश करूंगा कि ऐसा जहां पर भी पाठ्य पुस्तकों में है, गलत तरीकों से लिखा गया है उसको हम समीक्षा करके पाठ्य पुस्तक से निकालने का प्रयास करेंगे.
पढ़ें: यह जनता की सरकार है, हम आपके भरोसे पर खरा उतरेंगे-दीया कुमारी
शिक्षकों को पढ़ाया ईमानदारी का पाठ:मंत्री दिलावर ने कहा कि अब शिक्षकों को ईमानदारी से काम करना पड़ेगा. विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर भी दिलावर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि मुझे समग्र शिक्षा अभियान के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले समय में जोधपुर, जैसलमेर की तरफ के एक अधिकारी ने एक रबर बैंड की खरीद 500 रुपए प्रति बैंड की दर से की है. इस मामले की जांच शुरू करवा दी है. वादा करता हूं दोषी अधिकारी को छोडूंगा नहीं, सजा दिलवाकर रहूंगा. ये आपसे वादा करके जा रहा हूं विभाग में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करूंगा.
पढ़ें: तीन राज्यों में जीत के बाद सतीश पूनिया का संकल्प हुआ पूरा, राजस्थान की सभी 25 सीट भाजपा के खाते में जाने का किया दावा
बालिकाओं से दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षकों पर चलाऊंगा बुलडोजर: शनिवार को राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक कार्यक्रम में गलत आचरण करने वाले शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे शिक्षकों को न केवल सस्पेंड किया जाएगा बल्कि उनको नौकरी से बर्खास्त कर उनकी संपत्ति पर बुलडोजर भी चलेगा. मंत्री दिलावर ने शिक्षकों को चेतावनी देते हुए अपने व्यवहार में सुधार की भी हिदायत दे दी. उन्होंने कहा कि परबतसर में एक शिक्षक 26 जनवरी को शराब के नशे में नाच रहा था, उसे सस्पेंड कर दिया है. बालिकाओं के साथ कई स्कूलों में शिक्षकों ने अच्छा व्यवहार नहीं किया है.उन्होंने ऐसे सभी शिक्षकों को व्यवहार सुधारने की हिदायत देता हूं, अगर ऐसा नहीं होगा तो किसी भी शिक्षक को छोडूंगा नहीं. मैं उसे निलंबित कर बर्खास्त करूंगा व उसकी संपत्ति पर भी बुलडोजर चला दूंगा, चाहे नियमों की अवहेलना करने पर मुझे फांसी की सजा हो जाए, लेकिन यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. उन्होंने कहा कि यह किसी भी सूरत में नहीं चलेगा. इसके सिफारिश या बीच- बचाव कोई अधिकारी करेगा या फिर कार्रवाई करने की जगह हल्के में लेगा, तो उसे भी दोषी मांनते हुए उसके खिलाफ भी एक्शन होगा.