रांची:प्रवर्तन निदेशालय की चल रही कार्रवाई की जद में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू भी आ गये हैं. एजेंसी ने उन्हें 10 फरवरी को रांची स्थित रिजनल ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया है. उनका बयान दर्ज होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के नई दिल्ली स्थित आवास से बरामद बीएमडब्ल्यू कार के सिलसिले में ईडी उनसे पूछताछ करेगी. ईडी सूत्रों के मुताबिक हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से जब्त बीएमडब्ल्यू कार को धीरज साहू ने ही भिजवाया था.
दरअसल, ईडी की टीम ने 29 जनवरी को नई दिल्ली के शांति निकेतन स्थित पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर छापेमारी की थी. उनके घर से 36.34 लाख रुपए, जमीन से जुड़े दस्तावेज के अलावा हरियाणा नंबर वाली बीएमडब्यू कार जब्त की गई. इसके बाद 7 फरवरी को ईडी ने दक्षिणी कोलकाता के नामचीन रियल एस्टेट और फाइनेंस कारोबारी योगेश अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
सूत्रों ने बताया था कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से बरामद बीएमडब्ल्यू कार मुदियाली कंपनी के नाम रजिस्टर्ड थी. इसी मामले में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद का भी कनेक्शन जुड़ रहा है. इधर, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ लगातार जारी है. दूसरी बार रिमांड के लिए ईडी ने जो तथ्य पेश किए, उसके मुताबिक उनकी भूमिका ना सिर्फ लैंड स्कैम में बल्कि ट्रांसफर-पोस्टिंग और जेएसएससी परीक्षा में सेटिंग-गेटिंग से भी जुड़ी है. वहीं बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने भी राज्यसभा सांसद धीरज साहू को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर मैसेज पोस्ट किया है.